Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देख झूम उठी आलिया भट्ट, तारीफ करते हुए लिखी ये बात

Alia Bhatt on Kalki 2898 AD Trailer: प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)' के ट्रेलर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने तारीफ करते हुए ये बात लिखी है।

Instagram

Alia Bhatt on Kalki 2898 AD Trailer: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)' रिलीज से पहले काफी चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है। 'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब आम लोगों के बाद बॉलीवुड स्टार्स भी 'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है। आलिया भट्ट ने 'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर की तारीफ करते हुए ये बात कही है।

आलिया भट्ट ने की 'कल्कि 2898 एडी' के ट्रेलर की तारीफ

प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर फैंस के सामने रख दिया है। 'कल्कि 2898 एडी' की ट्रेलर को देखने के बाद लोग इसकी जकमर तारीफ कर रहे हैं। किसी को अमिताभ बच्चन का लुक पसंद आ रहा है, तो कोई प्रभास के अंदाज पर फिदा हो गया। अब इन सब के बीच आलिया भट्ट ने 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर देखने के बाद जमकर तारीफ की है। आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर शेयर किया है और लिखा 'दिस लुक्स अनरियल'। इसके साथ-साथ आलिया भट्ट ने फिल्म के सभी स्टार्स को टैग भी किया है।

End Of Feed