KRK ने बताई Tu Jhoothi Main Makkaar की सबसे बड़ी कमी, कहीं फ्लॉप न हो जाए Ranbir Kapoor की मूवी

Tu Jhoothi Main Makkaar biggest drawback Reveals by Kamaal R Khan: खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान का कहना है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट सकती है। इसके पीछे का केआरके ने कारण भी बताया है और उन्होंने ट्वीट पर फिल्म की गलती गिनवाई है।

Film tu jhoothi main makkaar

Film tu jhoothi main makkaar

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Tu Jhoothi Main Makkaar biggest drawback: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' चर्चाओं में हैं। फिल्म होली 2023 पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स को लेकर कयास लगने शुरू हो चुके हैं। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान का कहना है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट सकती है। इसके पीछे का केआरके ने कारण भी बताया है।

कमाल आर खान ने ट्वीट करके लिखा- 'फिल्म #TuJhoothiMaiMakkaar 2 घंटे 40 मिनट लंबी है, जो आज के समय में सामान्य से ज्यादा है। सेकंड हाफ 1.5 घंटे का है जो दर्शकों पर बोझ बन सकता है। आइए इंतजार करें और देखें...।' केआरके ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार की ये सबसे बड़ी कमी बताई है। कहीं ना कहीं उन्होंने इस ओर इशारा किया है कि ये रणबीर कपूर की फिल्म के फ्लॉप होने की वजह बन सकती है!

वैसे फेस्टिव सीजन बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस के लिए कमाई का सबसे बड़ा मौका होता है। ऐसे में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म से मेकर्स के काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, पिछले दो साल से बॉलीवुड की होली बॉक्स ऑफिस पर बेरंग रही है। साल 2021 में कोरोना के कारण अधिकतम थिएटर बंद थे, वहीं, साल 2022 में होली पर रिलीज हुई बच्चन पांडे फ्लॉप रही थी। ऐसे में 'तू झूठी मैं मक्कार' से सभी को काफी उम्मीदें हैं।

प्‍यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्‍वीटी जैसी फिल्‍मों से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके लव रंजन ने तू झूठी मैं मक्‍कार का डायरेक्‍शन किया है। फिल्‍म को लव रंजन के साथ ही अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। जबकि इसका निमार्ण टी-सीरीज के बैनर तले हुआ है। फिल्‍म में पहली बार दर्शकों को रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited