Kamal Haasan Birthday: सुपरस्टार के जन्मदिन पर रिलीज हुआ Thug Life का नया पोस्टर, वॉरियर बने कमल हासन
Kamal Haasan Birthday: सुपरस्टार कमल हासन आज 7 नवंबर 2023 को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी अपकमिंग मूवी ठग लाइफ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में वह वॉरियर के लुक में नजर आ रहे हैं, जिसके काफी पसंद भी किया जा रहा है।
Thug Life: Kamal Haasan First Look
Kamal Haasan Birthday: सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) आज 7 नवंबर 2023 को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी अपकमिंग मूवी ठग लाइफ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में वह वॉरियर के लुक में नजर आ रहे हैं, जिसके काफी पसंद भी किया जा रहा है। कमल हासन की फिल्मों का क्रेज देशभर में काफी रहता है। ठग लाइफ (Thug Life) को लोकप्रिय डायरेक्टर मणिरत्नम बना रहे हैं। उनके निर्देशन में कमल हासन की एक्टिंग का कॉम्बिनेशन बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने वाला है। मूवी का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई है। इस पोस्टर में कमल हासन शानदार अंदाज नजर आ रहा है। उनका ये वॉरियर लुक इस बात का सबूत है कि एक बार फिल्म मूवी में उनका जबरदस्त एक्शन दिखाई देने वाला हैं।
यह भी पढ़ें- Sidharth Malhotra को लगा कटरीना कैफ के स्टारडम से डर, बदल डाली फिल्म Yodha की रिलीज डेट
उनका एक्शन देख फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। 68 साल की उम्र में कमल हासन का एक्शन देख एक तरफ जहां कई लोग हैरान हैं तो दूसरी तरफ कई उनके जज्बे की भी तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले कमल हासन की मूवी इंडियन 2 का टीजर रिलीज हो गया है।
वॉरियर के लुक में कमल हासन
कमल हासन की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं है। उन्हें देशभर में काफी प्यार मिलता है। कमल हासन का मूवी ठग लाइफ का लुक भी अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक वॉरियर के लुक में धमाल मचा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited