Anant-Radhika के प्री-वेडिंग फंक्शन में सेलेब्स की परफॉर्मेंस पर Kangana Ranaut ने कसा तंज, बोलीं 'थोड़ी गरिमा रखो...

Kangana Ranaut on Celebs Dance At Anant-Radhika Pre-Wedding: हाल ही में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स ने एक के बाद एक धांसू परफॉर्मेंस दी थी। पैसों के लिए शादियों में नाचने पर अब कंगान रनौत ने इन सेलेब्स पर तंज कसा है। एक्ट्रेस ने कहा कि थोड़ी गरिमा रखनी चाहिए।

Kanagana Ranaut on Bollywood Celebs

Kanagana Ranaut on Bollywood Celebs

Kangana Ranaut on Celebs Dance At Anant-Radhika Pre-Wedding: इंडिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में कई जानी-मानी हस्तियां नजर आई थीं। इस प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री के ज्यादातर सेलेब्स गुजरात के जामनगर में एकत्र हुए थे। सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ कई सेलेब्स के ऑनलाइन वीडियो सामने आए थे। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शादियों में परफॉर्म करने वाले सेलिब्रिटीज पर तंज कसा है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में एक पूरा आर्टिकल री-पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे दिवंगत गायिका लता मंगेशकर ने शादियों में परफॉर्म करने से मना किया था। एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं बदतर फाइनेंसियल असफलताओं से गुजरी हूं लेकिन लता जी और मैं केवल दो लोग हैं जिनके गाने बड़े लेवल पर हिट हैं (फैशन का जलवा, घनी बावली हो गई, लंदन ठुमकदा, साडी गली, विजय भावा आदि)।'

कंगना रनौत ने आगे लिखा, 'मुझे चाहे कितने भी टेम्पटेशन मिले हों लेकिन मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया। कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर हुए। इसके बाद मैंने अवॉर्ड शो में भी जाना बंद कर दिया। फेम और पैसों को मना करने के लिए मजबूत करैक्टर और गरिमा की जरूरत होती है। इस शॉर्ट कट के जमाने में नए लोगों को यह समझना होगा। कुछ हासिल करने से पहले ये समझना होगा कि वो ईमानदारी का धन हो।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited