'ZNMD' के लिए एक्स बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन की तारीफ सुन Kangana Ranaut ने किया ब्लश, बोलीं 'कुछ नहीं छोड़ते हो...'
Kangana Ranaut Reaction on Hrithik Roshan: हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब कंगना रनौत के सामने उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन स्टारर 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की तारीफ हुई तो वो खुद को ब्लश करने से रोक नहीं पाई। कंगना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Kangana Ranaut Reaction on Hrithik Roshan
Kangana Ranaut Reaction on Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय हालिया रिलीज हुई फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस मूवी में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म में कंगना रनौत की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। 'इमरजेंसी' को हिट कराने के लिए कंगना रनौत ने इसके प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इसी बीच अब कंगना रनौत का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना रनौत को अपने एक्स-बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के लिए हुई तारीफ पर ब्लश करते हुए देखा जा सकता है।
ऋतिक रोशन की तारीफ होते ही कंगना रनौत ने किया ब्लश
शुभंकर मिश्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर जब कंगना रनौत से सवाल करते हुए पूछा कि उनक बेस्ट को-स्टार कौन है तो एक्ट्रेस ने आर माधवन का नाम लिया। इस दौरान शुभंकर ने आर माधवन की फिल्म '3 इडियट्स' में उनके किरदार की जमकर तारीफ की। इसके बाद उन्होंने कहा कि दो फिल्में जरूर देखनी चाहिए पहली '3 इडियट्स' और दूसरी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'। ऋतिक रोशन की 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का नाम सुनते ही कंगना रनौत ब्लश करती नजर आईं। उन्होंने कहा, 'बहुत बिची हो यार। बहुत ज्यादा, हद से ज्यादा...इसको मत एडिट करना...कोई बीट नहीं छोड़ते हो तुम।' शुभंकर ने ऋतिक रोशन को अच्छा एक्टर भी बताया।
बताते चलें ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का अफेयर 'कृष 3' के समय शुरू हुआ था। दोनों ने लंबे समय तक अपने इस रिश्ते को दुनिया से छुपाए रखा। हालांकि बाद में इनक ब्रेकअप हो गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक सहित कई कलाकार अहम रोल में हैं। वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited