Kangana Ranaut ने फिल्म Emergency के पोस्टपोन होने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मेरी फिल्म पर इमरजेंसी लग गई..'
Kangana Ranaut on Emergency Postponed: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) 6 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी। अब फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मूवी को पोस्टपोन कर लिया गया है। जिसपर कंगना रनौत ने भी रिएक्ट किया है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।
Kangana Ranaut Reacts on Emergency Being Postponed
Kangana Ranaut on Emergency Postponed: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की पॉलिटिकल-ड्रामा इंमरजेंसी (Emergency) की रिलीज डेट अब पोस्टपोन कर दी गई है। फिल्म पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी पर अब विरोध प्रदर्शन के चलते मूवी को रिलीज नहीं किया जाएगा। बीते काफी समय से कंगना फिल्म को प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। वह इंटरव्यू दे रही हैं और फैंस से मूवी देखने की अपील कर रही हैं। पर अब फिल्म को पोस्टपोन होने पर कंगना रनौत ने भी दुख जताया है। फिल्म को पोस्टपोन होने की खबर उनके लिए भी हैरान कर देने वाली ही रही है। दरअसल कुछ समय पहले सिख समुदाय के लोगों ने फिल्म के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया था। लोगों का मानना है कि फिल्म में कुछ ऐसे सीन दिखाए जा रहे हैं, जिसने उनके समुदाय की छवि धूमिल हो रही है। मूवी के पोस्टपोन होने पर अब कंगना के बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज डेट और No Entry के सीक्वल पर Anees Bazmee ने तोड़ी चुप्पी, कहा- '2025 से हम शुरू..'। Exclusive
कंगना रनौत ने फिल्म को पोस्टपोन होने पर बोली ये बात
कंगना रनौत ने शुभांकर मिश्रा के साथ एक पॉडकास्ट में बात करती हुई नजर आई हैं। जहां उन्होंने फिल्म के पोस्टपोन होने को लेकर भी रिएक्टर किया है। कंगना ने कहा, 'मेरी फिल्म पर ही इमरजेंसी लग गई, बहुत ही निराशाजनक स्थिति है। मैं तो खैर बहुत ही ज्यादा निराश हूं अपने देश से और जो भी हालात हैं।'
इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि इससे पहले भी साल 2017 में रिलीज हुई मधुर भंडारकर की पॉलिटिकल-थ्रिलर इंदू सरकार और पिछले साल रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर में यह फैक्ट दिखाए जा चुके हैं। तो भला अब इमरजेंसी की रिलीज से लोगों का क्या दिक्कत हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited