Sandeep Reddy Vanga संग काम करने से Kangana Ranaut ने साफ किया इनकार, बोलीं 'आप मर्दाना फिल्में...'
Kangana Ranaut on Sandeep Reddy Vanga's Offer: 'एनिमल' की निंदा करने के बाद संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) संग काम करने की इच्छा जताई। कंगना ने ट्वीट करते हुए यह बताया है कि वो संदीप रेड्डी वांगा के साथ कभी काम नहीं करना चाहती हैं।
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू के दौरान संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) ने कंगना रनौत के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा कि वो नाराज नहीं हैं क्योंकि उन्होंने 'क्वीन' जैसी फिल्मों में उनका काम देखा है और उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं। संदीप ने यह भी बताया कि अगर उनकी फिल्मों में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए कोई रील फिट साबित होता है तो उनके साथ काम करना पसंद करेंगे। संदीप रेड्डी के इस कमेंट के बाद कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए डायरेक्टर सांग ना काम करने की इच्छा जताई है।
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'समीक्षा और निंदा एक नहीं होते, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए यह एक सामान्य बात है। संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पे मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया, ये कहा जा सकता है की वो सिर्फ मर्दाना फिल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं। धन्यवाद सर! लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फिल्में भी पीट जाएंगी, आप ब्लॉकबस्टर बनाओ फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited