Kangana Ranaut ने फिर से उड़ाया Hrithik Roshan का मजाक, Diljit Dosanjh को भी लपेटा

Kangana on Hrithik-Diljit acting: अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा है कि वो ऋतिक रोशन और दिलजीत दोसांझ को एक्टर नहीं मानती हैं। कंगना के अनुसार ऋतिक रोशन को अच्छा एक्शन आता है और दिलजीत दोसांझ अच्छा गाना गाते हैं लेकिन इनमें से कोई भी अच्छा एक्टर नहीं है।

Kangana Ranaut ने फिर से उड़ाया Hrithik Roshan का मजाक, Diljit Dosanjh को भी लपेटा

मुख्य बातें
  • कंगना रनौत ने एक बार फिर से साधा ऋतिक रोशन पर निशाना
  • कंगना ने ट्वीट में लिखा कि वो ऋतिक को एक्टर नहीं मानती हैं
  • ऋतिक के साथ-साथ कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को भी लपेटा

Kangana on Hrithik-Diljit acting: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए लोगों के बीच छायी रहती हैं। वो हर मुद्दे पर बेबाक बयान देती हैं और लोगों को चौंका देती हैं। कंगना रनौत कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बात करने के लिए आई थीं, जिस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। कंगना रनौत ने सवाल-जवाब के इस सिलसिले को #ASKKANGANA का नाम दिया और ट्विटर पर लोगों के कई सवालों के जवाब दिए। #ASKKangana सेशन के दौरान एक फैन ने कंगना रनौत से ऋतिक रोशन और दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग के बारे में कुछ कहने को कहा। अदाकारा ने इस ट्वीट का ऐसा जवाब दिया कि इंटरनेट पर हंगामा मच गया। लोग कंगना के जवाव को ऋतिक-दिलजीत पर हमला मार रहे हैं।

फैन ने ट्वीट में लिखा था, 'ऋतिक रोशन और दिलजीत दोसांझ में से आपका फेवरेट एक्टर कौन है?' अदाकारा कंगना रनौत ने इस सवाल का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मुझे ऐसा लगता है कि एक इंसान बहुत अच्छा एक्शन करता है और दूसरा बहुत अच्चे गाने बनाता है। सच बोलूं तो मैंने इन दोनों को कभी एक्टिंग करते हुए नहीं देखा है। अगर मैं इन्हें कभी एक्टिंग करते हुए देखूंगी तो जरूर बताऊंगी कि ये कैसे एक्टर हैं। अगर आप भी इन्हें एक्टिंग करते देखें तो मुझे जरूर बताएं।'

End Of Feed