सेंसर बोर्ड में अटकी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस बोली- 'हमें जान से मारने...'

Kangana Ranaut Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच कंगना ने एक वीडियो शेयर कर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म सेंसर बोर्ड में ही अटक गई है।

k

Emergency Movie Didn't Get CBFC Clearance: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर सामने आया था, जिसे कई लोगों ने पसंद किया। हालांकि इसपर अब विवाद भी शुरू हो गया है। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा साल 1975 में लागू की गई 'इमरजेंसी पर बनी फिल्म मुश्किलों में फंस गई है। इस बीच कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। आइए नजर डालते हैं इस क्लिप पर...

कंगना रनौत ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना दुख बताया है। अदाकारा ने ये भी कहा है कि फिल्म सेंसर बोर्ड में ही अटक गई है। कंगना ने कहा, ' सोशल मीडिया पर ऐसी बातें सामने आ रही है कि 'इमरजेंसी' को सेंसर से सर्टिफिकेट मिल गया है लेकिन ये सच नहीं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मुझे और सेंसर बोर्ड के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके अलावा भी कंगना रनौत ने कई बातें कही है।

कब रिलीज होगी इमरजेंसी

बताते चलें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना रनौत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर सकती है। हालांकि फिलहाल इमरजेंसी विवादों में फंस गई हैं। इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को पास नहीं किया है। ऐसे में अब देखना ये है कि कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी अपने रिलीज डेट पर ही सेिनेमाघरों में दस्तक दे पाती है या नहीं।

End Of Feed