Kangana Ranaut के रावण दहन करने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कसा था तंज, अब एक्ट्रेस ने सरेआम दिया करारा जवाब

Kangana Ranaut Epic Reply To Subramanian Swamy: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस साल दशहरे पर रावण दहन किया था, जिसे लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गई थीं। सुब्रमण्यम स्वामी ने भी कंगना रनौत पर तंज कसा था, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है।

कंगना रनौत ने सुब्रमण्यम स्वामी को दिया करारा जवाब

Kangana Ranaut Epic Reply To Subramanian Swamy: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'तेजस' में नजर आने वाली हैं। उनकी यह मूवी 27 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। लेकिन इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दशहरे पर रावण दहन करने के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना रनौत रावण दहन के लिये लोगों के निशाने पर आ गई थीं। वहीं अब सुब्रमण्यम स्वामी ने भी ट्वीट कर कंगना रनौत पर तंज कसा है। हैरत की बात तो यह है कि खुद एक्ट्रेस ने भी उन्हें सबसे सामने करारा जवाब दिया।

दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें वह बिकिनी में दिखाई दीं। इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा था, "क्या यह कंगना रनौत हैं। मोदी सरकार द्वारा एंटरटेन की जाने वाली एकमात्र महिला।" उस यूजर का ट्वीट शेयर करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कंगना रनौत पर तंज कसा और लिखा, "एसपीजी गॉसिप के मुताबिक, वह फ्रीक्वेंट फ्लायर हैं। एसपीजी को गॉसिप क्यों करनी चाहिए? क्योंकि इस संगठन पर काम का बोझ कुछ ज्यादा ही है। रामलीला के आखिरी दिन उन्हें मुख्य अतिथि बनाया जाना संगठन का मर्यादा पुरुषोत्तम के प्रति अशोभनीय है।"

End Of Feed