रावण दहन करने पहुंची कंगना रनौत से नहीं पकड़ा गया धनुष, VIDEO देख यूजर्स ने उड़ाया मजाक

Kangana Ranaut at Ravan Dahan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस (Tejas) 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है, इससे पहले अब कंगना रनौत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस से लेकर रामलीला मैदान तक हर जगह नजर आ रही हैं। आइए अब उनकी लेटेस्ट वीडियो पर नजर डालते हैं।

Kangana Ranaut Trolled at Ravan Dahan

Kangana Ranaut Trolled at Ravan Dahan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Kangana Ranaut at Ravan Dahan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है, इससे पहले अब कंगना रनौत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस से लेकर रामलीला मैदान तक हर जगह नजर आ रही हैं। दिल्ली की मशहूर लाल किला रामलीला में कंगना रनौत ने ना सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि रावण दहन भी किया। 50 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला ने लाल किला रामलीला में रावण हदन किया है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: Ajay Devgn की Maidaan क्यों नहीं हो रही है रिलीज? डायरेक्टर अमित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

इस बीच कंगना माइक पकड़कर जय श्री राम के नारे भी लगाती नजर आ रही हैं। रावण दहन के लिए जब कंगना ने धनुष को पकड़ा तो यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन करने वालीं कंगना रनौत ठीक से धनुष भी नहीं पकड़ पा रही हैं। आइए उनके इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

कंगना से नहीं पकड़ा गया धनुष

रामलीला मैदान में रावण दहन के लिए पहुंची कंगना रनौत ने भाषण देते हुए कहा, 'राम हैं तो हम हैं, उनके बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं हैं, भारत के पहले और आखिरी हीरो श्री राम ही थे। उनके बाद ना कोई हुआ है और ना हो सकता है। जय श्री राम।'

इसके बाद वह रावण दहन के लिए धनुष उठाती हैं। हालांकि वह ऐसा करने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आती हैं, जिस वजह से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited