Kanagana Ranaut की Emergency की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, विरोध प्रदर्शन की वजह से मेकर्स ने लिया फैसला

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी अब 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। फिल्म को लेकर सिख समुदाय लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सिख समुदाय का कहना है कि फिल्म में सिखों को आतंकवादी दिखाया गया है। फिल्म की वजह से कंगना को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है।

Kangana Ranaut (credit Pic:instagram)

Emergency Released Date Postponed: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' पिछले एक हफ्ते से सुर्खियों में है। फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। फिल्म में इमरजेंसी के समय को दिखाया गया है। एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर सिख समुदाय लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सिख समुदाय का कहना है कि फिल्मों में सिखों को आतंकवादी और एंटी नेशनल दिखाया गया है। फिल्म में तथ्यों को सही तरह से नहीं दिखाया है। सिख समुदाय के लोग फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला किया है।
कंगना की फिल्म अब 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी। फिल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से मेकर्स ने ऐसा फैसला लिया है। बॉलीवुड हंगामा ने अपने रिपोर्ट में कहा था कि पंजाब और हरियाणा के हाईकोर्ट में गुरिंदर सिंह और जगमोहन सिंह ने याचिका दायर की थी। मोहाली के इन लोगों ने अपनी याचिका में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट से इमरजेंसी के सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसे प्रमुख सिख हस्तियों को दिखाया जाए ताकि वो इसका रिव्यू कर सके।
End Of Feed