Kangana Ranaut-Supriya Shrinate Controversy: कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- विजयी भव!
Kangana Ranaut-Supriya Shrinate Controversy: कंगना रनौत अब राजनेता बनने जा रही हैं और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा 2024 चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हालांकि, राजनीती में कदम रखते ही एक्ट्रेस राजनेता सुप्रिया श्रीनेत के साथ कॉन्ट्रोवर्सी की हिस्सा बन गई हैं।
Kangana Ranaut-Supriya Shrinate Controversy: Smriti Irani Tweets
Kangana Ranaut-Supriya Shrinate Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब राजनेता बनने जा रही हैं और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा 2024 चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हालांकि, राजनीती में कदम रखते ही एक्ट्रेस राजनेता सुप्रिया श्रीनेत के साथ कॉन्ट्रोवर्सी की हिस्सा बन गई हैं। कंगना रनौत के बीजेपी का हिस्सा बनते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई हैं। एक्ट्रेस इस साल का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। इस बीच विपक्ष के नेताओं की ओर से एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर लगातार टिप्पणी की जा रही है, जिसको लेकर कंगना रनौत ने भी बयानबाजी जारी रखी है। कंगना और सुप्रिया के बीच भी बहस काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- 'Animal' फेम Triptii Dimri ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड Sam Merchant संग खेली होली, इंटरनेट पर वायरल हुईं पिक्स
दोनों के बीच चल रही कॉन्ट्रोवर्सी में अब केंद्रीय ंमंत्री स्मृति ईरानी ने भी कंगना के पक्ष में ट्वीट किया है और आने वाले चुनावों के लिए विजयी भव का नारा भी दिया है। आइए उनके ट्वीट पर एक नजर डालते हैं।
कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरी स्मृति ईरानी
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का पोस्ट एक्ट्रेस को अपमानजनक लगा और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की । अभिनेत्री ने अपने 20 साल के करियर में निभाई अलग-अलग भूमिकाओं के बारे में लिखा। उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं सम्मान की हकदार है और 'सेक्स वर्कर्स' का इस्तेमाल किसी तरह के दुर्व्यवहार के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। उनके ट्वीट में लिखा था, 'हमें अपनी बेटियों को रूढ़ीवादी सोच से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में सोचने से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली सैक्स वर्कर्स को किसी तरह के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए... हर महिला उनकी गरिमा की हकदार है।'
इसके बाद कंगना रनौत को स्मृति ईरानी का समर्थन मिला। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस ने लिखा कि कंगना का राजनीति में प्रवेश इस बात का प्रतिबिंब नहीं है कि वह कौन हैं, लेकिन कई लोग नहीं जानते कि मजबूत महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार करना है। विजयी भव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Dhoom 4 का इंतजार हुआ खत्म!! YRF के ऑफिस पहुंचे रणबीर कपूर
Anupamaa: अनुपमा के समधी-समधन बन एंट्री मारेंगे ये दो कलाकार, प्रेम की असलियत लाएंगे सामने
कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 हुई डब्बे में बंद, तृप्ति डिमरी ने अचानक किया किनारा
'अनुपमा' की लुढ़कती टीआरपी पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, एक बार फिर से करेंगे शो में बदलाव
नए साल के पहले सोमवार पर सारा अली खान ने लिया महादेव का आशिर्वाद, भगवान के आगे टेका माथा, तो लोगों को लग गई मिर्ची!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited