Kangana Ranaut-Supriya Shrinate Controversy: कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- विजयी भव!

Kangana Ranaut-Supriya Shrinate Controversy: कंगना रनौत अब राजनेता बनने जा रही हैं और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा 2024 चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हालांकि, राजनीती में कदम रखते ही एक्ट्रेस राजनेता सुप्रिया श्रीनेत के साथ कॉन्ट्रोवर्सी की हिस्सा बन गई हैं।

Kangana Ranaut-Supriya Shrinate Controversy: Smriti Irani Tweets

Kangana Ranaut-Supriya Shrinate Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब राजनेता बनने जा रही हैं और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा 2024 चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हालांकि, राजनीती में कदम रखते ही एक्ट्रेस राजनेता सुप्रिया श्रीनेत के साथ कॉन्ट्रोवर्सी की हिस्सा बन गई हैं। कंगना रनौत के बीजेपी का हिस्सा बनते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई हैं। एक्ट्रेस इस साल का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। इस बीच विपक्ष के नेताओं की ओर से एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर लगातार टिप्पणी की जा रही है, जिसको लेकर कंगना रनौत ने भी बयानबाजी जारी रखी है। कंगना और सुप्रिया के बीच भी बहस काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

दोनों के बीच चल रही कॉन्ट्रोवर्सी में अब केंद्रीय ंमंत्री स्मृति ईरानी ने भी कंगना के पक्ष में ट्वीट किया है और आने वाले चुनावों के लिए विजयी भव का नारा भी दिया है। आइए उनके ट्वीट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed