'इमरजेंसी' की रिलीज रोकने पर भड़की Kangana Ranaut , गुस्से में कहा - अगर भिंडरावाले आतंकवादी है तो मेरी फिल्म.....

Kangana Ranaut Interview: 6 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव किए और फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है। हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। अपने इंटरव्यू के दौरान बेबाक अंदाज में फिल्म रिलीज पर चर्चा की और साथ ही भिंडरावाले का बचाव करने वाले लोगों पर सवाल भी उठाया।

Kangana Ranaut Interview on Bhindarnwala

Kangana Ranaut Interview on Bhindarnwala

Kangana Ranaut Interview on Bhindarnwala: कंगना रनौत( Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अभिनेत्री की फिल्म को पहले रिलीज करने से रोक दिया गया था,लेकिन अब फिल्म को सीबीएफसी ने मंजूरी दे दी है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हो पाई है। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा कि मैंने फिल्म को पूरी खोजबीन के साथ बनाया है इसमें कोई गलत नहीं। उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बेबाक अंदाज में फिल्म रिलीज पर चर्चा की और साथ ही भिंडरावाले का बचाव करने वाले लोगों पर सवाल भी उठाया। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

हाल ही में अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत( Kangana Ranaut) ने न्यूज 18 के साथ अपनी फिल्म इमरजेंसी( Emergency ) को लेकर बात की। 6 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव किए और फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है। हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। कंगना को फिल्म डिले होने पर गुस्सा आया और कहा कि , यह हमारा इतिहास है जिसे जानबूझकर छिपाया जा रहा है । इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है। 4 इतिहासकारों ने हमारी फिल्म की निगरानी की है, हमारे पास सभी उचित दस्तावेज हैं। मेरी फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन कुछ लोग भिंडरावाले को संत, क्रांतिकारी या नेता कहते हैं, मुझे भी धमकियाँ मिली हैं। वह कोई संत नहीं था जो एके 47 लेकर मंदिर में बैठा था।

कंगना ने कहा मेरी फिल्म पर सिर्फ कुछ लोगों को आपत्ति है, वे दूसरों को भी भड़का रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि पंजाब के 99 प्रतिशत लोग भिंडरावाले को संत मानते हैं। वह आतंकवादी है और अगर वह आतंकवादी है, तो मेरी फिल्म रिलीज होनी चाहिए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोगों को भिंडरावाले को आतंकवादी के तौर पर दिखाए जाने पर आपत्ति होगी। हमें भी नुकसान उठाना पड़ा है। मेरी फिल्म को सिर्फ़ 4 दिन पहले ही रोका गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited