Bilkis Bano Case पर फिल्म बनाने को तैयार Kangana Ranaut, नहीं मिल रहे हैं निर्माता

Kangana on Bilkis Bano Case Movie: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि वो बिल्किस बानो केस (Bilkis Bano Case) पर फिल्म बनाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने स्क्रिप्ट भी तैयार कर ली है लेकिन कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इस मुद्दे पर फिल्म बनाने के लिए राजी नहीं है।

Kangana Ranaut Bilkis Bano case

Kangana on Bilkis Bano Case Movie: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने बीते दिन कलाकार रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म एनिमल पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वो काफी लम्बे समय से महिलाओं की कहानियां दिखा रही हैं, जिन्हें कई बार अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता है लेकिन जिन फिल्मों में महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं दिखाया जाता है, वो जमकर कमाई करती हैं। कंगना रनौत के इस ट्वीट के बाद एक व्यक्ति ने उनसे सवाल पूछ लिया कि क्या वो बिल्किस बानो मामले (Bilkis Bano Case) पर फिल्म बनाना चाहेंगी क्योंकि वो महिलाओं की कहानी पेश करती रही हैं तो बिल्किस बानो की कहानी उनसे बेहतर तरीके से दर्शकों तक कोई दूसरा नहीं पहुंचा सकता है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस फैन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने तीन साल की कड़ी मेहनत से बिल्किस बानो मामले पर एक कहानी तैयार कर ली है लेकिन कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इस मुद्दे पर बनी फिल्म को हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं है। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं इस मुद्दे पर फिल्म बनाना चाहती हूं, जिसके लिए मैंने कहानी भी तैयार कर ली है। मैंन 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद एक अच्छी स्क्रिप्ट बनाई है लेकिन नेटफ्लिक्स और एमेजॉन या कोई दूसरा स्टूडियो इस मुद्दे पर बनी फिल्म को हाथ नहीं लगाना चाहता है। उन्होंने मुझे रिप्लाई किया है कि वो राजनीति से प्रेरित फिल्में नहीं बनाना चाहते हैं। जियो सिनेमा ने कहा है कि वो मेरे साथ काम नहीं कर सकते हैं क्योंकि मैं बीजेपी को सपोर्ट करती हूं और जी इस वक्त मर्जर से गुजर रहा है। अब मेरे पास ऑप्शन ही क्या हैं?'

End of Article
Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें

Follow Us:
End Of Feed