Kangana Ranaut ने ट्विटर पर की दमदार वापसी, फिल्म 'Emergency' की रिलीज डेट की हुई घोषणा

Kangana Ranaut on Twitter: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बोल्ड बयानों की वजह से काफी मशहूर हैं, उनकी लाजवाब एक्टिंग का भी हर कोई दिवाना है, कुछ समय पहले कंगना रनौत का ट्विटर हैंडल सस्पैंड कर दिया गया था, जिसके बाद अब एक बार फिर उन्होंने ट्विटर पर वापसी की है और फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट की भी घोषणा की है।

Kangana Ranaut Back on Twitter

Kangana Ranaut Back on Twitter

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत ने ट्विटर पर दमदार वापसी कर ली है।
  • कंगना रनौत का ट्विटर हैंडल सस्पैंड कर दिया गया था।
  • कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की घोषणा हुई।

Kangana Ranaut on Twitter: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बोल्ड बयानों की वजह से जानी जाती हैं वह अक्सर किसी ना किसी विवाद से जुड़ी रहती हैं। कंगना रनौत कभी फिल्म स्टार से दुश्मनी मोल लेती हैं तो कभी राजनेताओं से। बावजूद इसके कंगना की एक्टिंग काफी लाजवाब हैं, जिसका हर कोई दिवाना है। कुछ समय पहले कंगना रनौत के विवादित ट्वीट करने के बाद उनका ट्विटर हैंडल सस्पैंड कर दिया गया था। जिसके बाद अब एक बार फिर उन्होंने ट्विटर पर वापसी की है। इस वापसी के साथ ही उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म कर ली है और इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा की है। कंगना ने फिल्म के 'बिहाइंड द सीन' का भी एक वीडियो शेयर किया है। आइए कंगना के ट्वीट की ओर एक नजर डालते हैं।

कंगना रनौत ने ट्विटर पर की दमदार वापसी

नेशनल अवॉर्ड विजेता कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपने खास अंदाज में ही वापसी की है। उन्होंने सबसे पहले एक ट्वीट करते हुए लिखा,'सभी को नमस्कार, यहां वापसी करके अच्छा लग रहा है।' जिसके कुछ समय बाद कंगना एक और ट्वीट करते हुए लिखती हैं। 'और शूटिंग समाप्त हुई!! हमने फिल्म इंमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली है। अब आप सभी ने 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।'

इस वजह से सस्पैंड हुआ था ट्विटर हैंडल

मई 2021 में, कंगना का ट्विटर अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'बार-बार उल्लंघन के लिए स्थायी रूप से निलंबित' कर दिया गया था। जिसपर ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा था, 'हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि ऐसे किसी भी व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे ऑफलाइन नुकसान होने की संभावना है। इस ट्विटर हैंडल को भी नियमों के बार-बार उल्लंघन करने के बाद ही सस्पैंड किया गया है।' इसके बाद अब लगभग 2 सालों के बाद कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited