Kangana Ranaut ने ट्विटर पर की दमदार वापसी, फिल्म 'Emergency' की रिलीज डेट की हुई घोषणा

Kangana Ranaut on Twitter: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बोल्ड बयानों की वजह से काफी मशहूर हैं, उनकी लाजवाब एक्टिंग का भी हर कोई दिवाना है, कुछ समय पहले कंगना रनौत का ट्विटर हैंडल सस्पैंड कर दिया गया था, जिसके बाद अब एक बार फिर उन्होंने ट्विटर पर वापसी की है और फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट की भी घोषणा की है।

Kangana Ranaut Back on Twitter

मुख्य बातें
  • कंगना रनौत ने ट्विटर पर दमदार वापसी कर ली है।
  • कंगना रनौत का ट्विटर हैंडल सस्पैंड कर दिया गया था।
  • कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की घोषणा हुई।

Kangana Ranaut on Twitter: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बोल्ड बयानों की वजह से जानी जाती हैं वह अक्सर किसी ना किसी विवाद से जुड़ी रहती हैं। कंगना रनौत कभी फिल्म स्टार से दुश्मनी मोल लेती हैं तो कभी राजनेताओं से। बावजूद इसके कंगना की एक्टिंग काफी लाजवाब हैं, जिसका हर कोई दिवाना है। कुछ समय पहले कंगना रनौत के विवादित ट्वीट करने के बाद उनका ट्विटर हैंडल सस्पैंड कर दिया गया था। जिसके बाद अब एक बार फिर उन्होंने ट्विटर पर वापसी की है। इस वापसी के साथ ही उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म कर ली है और इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा की है। कंगना ने फिल्म के 'बिहाइंड द सीन' का भी एक वीडियो शेयर किया है। आइए कंगना के ट्वीट की ओर एक नजर डालते हैं।

कंगना रनौत ने ट्विटर पर की दमदार वापसी

नेशनल अवॉर्ड विजेता कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपने खास अंदाज में ही वापसी की है। उन्होंने सबसे पहले एक ट्वीट करते हुए लिखा,'सभी को नमस्कार, यहां वापसी करके अच्छा लग रहा है।' जिसके कुछ समय बाद कंगना एक और ट्वीट करते हुए लिखती हैं। 'और शूटिंग समाप्त हुई!! हमने फिल्म इंमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली है। अब आप सभी ने 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।'

End Of Feed