Kangana Ranaut की नानी इंद्राणी ठाकुर ने दुनिया को कहा अलविदा, नातिन ने शेयर किया इमोशनल नोट

Kangana Ranaut Nani Death: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत के घर से एक दुख भरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की नानी यानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया। रिपोर्ट के अनुसार इंद्राणी ठाकुर ने 100 साल की उम्र में 8 नवंबर की रात को आखिरी सांसें ली है। एक्ट्रेस ने अपनी नानी के लिए एक नोट शेयर किया है।

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut Nani Death: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत के घर से एक दुख भरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की नानी यानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया। बता दें इस खबर को सुनकर सभी को दुख लगा है। एक्ट्रेस के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार इंद्राणी ठाकुर ने 100 साल की उम्र में 8 नवंबर की रात को आखिरी सांसें ली है।

कंगना रनौत ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है, जिसे पढ़कर सभी की आंखें नम हो रही है। कंगना अपनी नानी से कापी करीब थी। अक्‍सर उनके साथ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- बीती रात मेरी नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है। पूरा परिवार काफी दुखी है। उनके लिए प्रार्थना करें। मेरी नानी एक असाधारण महिला थी, उनके 5 बच्चे थे। नाना के पास उतने संसाधन नहीं थे फिर भी उन्होंने अपने सभी बच्‍चों को उच्च शिक्षा दिलवाई। उन्होंने जोर दिया कि उनकी शादीशुदा बेटियां भी काम करें और अपना करियर बनाएं।

100 साल की उम्र में भी खुद करती थी सारा काम

उनकी बेटियों को सरकारी नौकरियां मिली जो उस समय के लिए बड़ी बात थी। उनके सभी 5 बच्चों ने अपने जीवन में अच्छा काम किया। नानी सभी बच्चों पर बहुत गर्व करती थी। मेरी नानी 5 फीट और 8 इंच लंबी थी। मुझे उनकी लंबाई, उनका स्वास्थ्य और मेटाबॉलिज्म विरासत में मिला। मेरी नानी जी इतनी स्वस्थ और जीवंत थीं कि 100 साल से ज्यादा उम्र होने के बावजूद भी वह अपना सारा काम खुद ही करती थीं।'

इस फिल्म में आएंगी नजर

कंगना जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस इंदिरा गांधी का रोल करने वाली हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited