पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
Kangana Ranaut on Emergency Banned in Punjab: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। फिल्म के पंजाब में बैन होने इसकी कमाई पर काफी असर पड़ा है। ऐसे में अब कंगना रनौत ने भी पंजाब में 'इमरजेंसी' को रिलीज ना किए जाने पर अपना रिएक्शन दिया है।
Kangana Ranaut on Emergency Banned in Punjab
Kangana Ranaut on Emergency Banned in Punjab: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) 17 जनवरी के दिन रिलीज हुई थी। यह फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी। मेकर्स 'इमरजेंसी' को बीते साल ही रिलीज करने वाले थे लेकिन सेंसर बोर्ड की ओर क्लीन चिट ना मिलने पर इसे काफी समय के लिए टाल दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'इमरजेंसी' भारत के कई स्टेट्स में रिलीज हुई लेकिन पंजाब में इसे बैन किया गया। ऐसे में अब कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ऑडियंस से मिले प्यार और पंजाब में लगे प्रतिबंध पर नाराजगी जताई है।
पंजाब में बैन 'इमरजेंसी' पर बोलीं कंगना
पंजाब में 'इमरजेंसी' को बैन करने पर कंगना रनौत ने कहा, 'मैं आप लोगों का दिल से आभार व्यक्त करतो हूं। आपने हमारी फिल्म को कितना प्यार दिया। मेरे पास शब्द नहीं हैं लेकिन मेरे दिल में अभी भी कुछ दर्द है।' कंगना ने आगे कहा, 'इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में बहुत अच्छा परफॉर्म करती हैं। और आज ये दिन जब मेरी वहां रिलीज ही नहीं की जा रही है। ऐसे ही कुछ हमले लोगों पर कनाडा या ब्रिटेन में भी किए जा रहे हैं। कुछ चुनिंदा लोगों ने आग लगाईं हुई है और इस आग में हम और आप जल रहे हैं। मेरी फिल्म, मेरे विचार मेरा देश के प्रति लगाव ये फिल्म दर्शाती है। आप फिल्म देखकर खुद फैसला कीजिये कि क्या ये फिल्म हमें तोड़ती है या जोड़ती है।'
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 3 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक सहित कई बेहतरीन कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल ने झुकाया जनता के सामने सिर, करणवीर मेहरा की जीत पर बोले- यह बिग बॉस का फैसला नहीं......
Game Changer Box Office Collection Day 10: 200 करोड़ी होने की ओर बढ़ रही है राम चरण की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: TRP के लिए नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा को वापिस ले आए मेकर्स, सेट से वायरल हुआ वीडियो
महाकुंभ पहुंची एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट
Bigg Boss 18 : Avinash Mishra ने ईशा सिंह के लिए निकाला दिल का गुबार, करणवीर मेहरा की जीत पर क्या बोले एक्टर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited