Kangana Ranaut कब बनेंगी दुल्हनिया? शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

Kangana Ranaut on Marriage: कंगना फिलहाल अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत बनी टीकू वेड्स शेरू के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं। इस फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर नजर आएंगे, जबकि यह 23 जून को ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।

kangana on wedding

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत। (फाइलः IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Kangana Ranaut on Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इंडस्ट्री की मोस्ट एलिजिबल सिंगल्स (फीमेल) में गिनी जाती हैं। उन्होंने हाल में अपनी शादी से जुड़े प्लान्स पर चुप्पी तोड़ी है। बुधवार को ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, "हर चीज का अपना समय होता है और अगर यह वक्त मेरी जिंदगी में आना होगा तब यह आएगा। मैं शादी करना चाहती हूं और मेरा खुद का परिवार है, पर यह सही वक्त पर होगी।"
कंगना फिलहाल अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत बनी टीकू वेड्स शेरू के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं। इस फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर नजर आएंगे, जबकि यह 23 जून को ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।
कंगना आने वाले समय में फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यह फिल्म उनकी पहली सोलो डायरेक्टोरियल फिल्म है, जिसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयर तलपडे भी नजर आएंगी। वह इसके अलावा चंद्रमुखी-2 को लेकर भी चर्चा में हैं।
"क्वीन" फेम एक्ट्रेस का मूल रूप से पहाड़ों से वास्ता है। वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं। मंडी जिले के Bhambla गांव में उनका जन्म 23 मार्च 1987 को हुआ था। उन्होंने एनवाईएफए आई न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी, डीएवी मॉडल स्कूल और एलीट स्कूल ऑफ मॉडलिंग से पढ़ाई की है।
फिलहाल वह 36 साल की हैं और उनकी आगामी फिल्में "इमरजेंसी" और "टीकू वेड्स शेरू" हैं। कंगना प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान के साथ बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर और अन्य अवॉर्ड्स से भी नवाजी जा चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited