आयुष्मान खुराना को कंगना रनौत ने बताया "चापलूस आउटसाइडर", बोलीं 'वो लोगों के खुश...'

Kangana called Ayushmann "Chaploos": अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने विवादित बयानों के चलते खबरों में बनी रहती हैं। इन दिनों वो अपनी नई फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिस दौरान उन्होंने एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पर निशाना साधते हुए चापलूस आउटसाइडर बता डाला है। कंगना रनौत का ये बयान आयुष्मान खुराना के फैंस को पसंद नहीं आ रहा है।

Kangana Ayushman

Kangana Ayushman

Kangana called Ayushmann "Chaploos": बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी नई फिल्म इमरजेंसी के चलते खबरों में हैं, जिसमें वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत लगातार विवादित बयान दे रही हैं। कुछ समय पहले कंगना रनौत ने एक्टर आयुष्मान खुराना को चापसूल आउटसाइडर बताया था, जिस पर उन्होंने आप की अदालत में बात की। आप की अदालत में जब उनसे इस कमेंट पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के कुछ खास लोगों को खुश करना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने एक्टर को चापलूस आउटसाइडर का खिताब दिया था।

कंगना रनौत ने रजत शर्मा से बात करते हुए कहा, 'मैंने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को कभी टारगेट नहीं किया। जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था तब उन्होंने मुझे रोलमॉडल बताया था लेकिन जैसे ही उन्हें काम मिलना शुरू हो गया, वैसे ही उन्होंने मुझे टारगेट करना शुरू कर दिया। वो काम के बदले में किसी को खुश करना चाहते थे, जिस कारण मैंने उन्हें चापलूस एक्टर बताया। इस प्यारी सी इंडस्ट्री में किसी को किसी से कोई परेशानी नहीं है लेकिन मैं सबकी परेशानी हूं।'

कंगना रनौत ने कुछ समय पहले स्टारकिड्स को उबला हुआ अंडा बताया था, जिस पर सफाई देते हुए कंगना रनौत ने कहा, 'लोग ऐसे एक्टर्स को देखना चाहते हैं जो सड़कें से आए हों, जो रियल दिखें। ये स्टारकिड्स रोल्स के लिए जिम में जाते हैं और बोटॉक्स कराते हैं। सच कहूं तो मैं इन्हें ताना नहीं मार रही बल्कि इन्हें समझा रही हूं कि धूप में निकलो और मेहनत करो।'

बताते चलें कि कंगना रनौत स्टारर इमरजेंसी (Emergency) 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी लेकिन सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से मेकर्स को इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी है। फिल्म इमरजेंसी को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिला है, जिस कारण कंगना रनौत के फैंस को इसके लिए थोड़े और दिन इंतजार करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited