Kangana Ranaut ने बांधे Tabu की तारीफों के पुल, बोलीं 'वो अकेले अपने दम पर फिल्में...'

Kangana Ranaut on Tabu Stardum: कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तब्बू की जमकर तारीफ की है। कंगना रानौत ने कहा कि तब्बू की इस साल दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की है। तब्बू इस समय अपने स्टारडम के पीक पर पहुंच चुकी हैं।

Tabu and Kangana

Kangana Ranaut on Tabu Stardum: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बात रखने के लिए जानी-जाती हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) की सराहना की। एक्ट्रेस ने तब्बू के बारे में बारे में कहा कि वो अकेली ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को बचाया है। रविवार को इंस्टाग्राम पर कंगना ने कहा कि तब्बू केवल दो बॉलीवुड फिल्मों (भूल भुलैया 2 और दृश्यम 2) का हिस्सा थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं। कंगना ने यह भी कहा कि यह सराहनीय है कि तब्बू अपने स्टारडम के चरम पर पहुंच गई।

कंगना ने तब्बू की जमकर तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'इस साल केवल दो हिंदी फिल्मों (भूल भुलैया 2 और दृश्यम 2) ने काम किया है और दोनों फिल्मों में सुपरस्टार तब्बू जी सेंट्रल भूमिकाओं में हैं, जो अपने 50 के दशक में सफल रही हैं। वो अकेले ही इस इंडस्ट्री को बचा रही हैं। उनके टैलेंट और निरंतरता पर कभी सवाल नहीं उठाया गया लेकिन 50 के दशक में बेस्ट दिखना और अपने स्टारडम को टॉप पर पहुंचाना सराहनीय है।' कंगना रनौत ने तब्बू को एक प्रेरणा बताया और आगे लिखा, "मुझे लगता है कि महिलाएं को उनके काम के लिए क्रेडिट मिलना चाहिए। वो सच हमारे लिए एक प्रेरणा हैं।'

तब्बू को हालिया रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम 2' में देखा गया था, जो 18 नवंबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म में तब्बू के अलावा अजय देवगन और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। ये फिल्म 2022 की बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर लगभग 64 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अजय देवगन स्टारर इसी नाम से मलयालम फिल्म की रीमेक है, जो 2021 में रिलीज हुई थी। इसमें श्रिया सरन और इशिता दत्ता भी हैं।

End Of Feed