Jawan: Kangana Ranaut ने Shah Rukh Khan को बताया 'इंडियन सिनेमा का गॉड', देखें पोस्ट

Kangana post on Jawan success: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जवान (Jawan) की बम्पर ओपनिंग देखने के बाद शाहरुख खान की तारीफ में एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में कंगना रनौत ने किंग खान को इंडियन सिनेमा के गॉड की उपाधि दी है। कंगना ने कहा है कि शाहरुख खान बुरे दिनों से डरे नहीं और आखिरकार उनके हाथ वो सफलता लग ही गई, जिसके वो हकदार थे।

Kangana on Jawan

Kangana post on Jawan success: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) सिनेमाघरों में रिलीज होकर तहलका मचाने लगी है। फिल्म ने जबरदस्त एडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी, जिसके बाद हर किसी को उम्मीद थी कि ये मूवी बम्पर ओपनिंग लेगी। फिल्म ने पहले दिन 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जिसे देखकर सिनेमाप्रेमी खुश हैं। अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी जवान की शानदार शुरुआत से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किंग खान को इंडियन सिनेमा का गॉड बताया है। कंगना रनौत ने पोस्ट में लिखा है कि किंग खान ने बुरे दौर में हिम्मत नहीं हारी, जिसका नतीजा ये हुआ कि आज वो सबसे बड़े स्टार बन गए हैं।

संबंधित खबरें

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, '90 के लवर बॉय से लेकर दर्शकों संग कनेक्शन बनाने के लिए लम्ब वक्त तक की स्ट्रगल तक... किंग खान 60 की उम्र में भारत के सबसे बड़े मास एंटरटेनर बनकर उभरे हैं। ये काम करना रियल लाइफ में काफी हीरोइक है। मुझे याद है जब लोगों ने किंग खान के बारे में नकारात्मक लिखना शुरू कर दिया था और कहा था कि उनका वक्त खत्म हो चुका है। किंग खान की स्ट्रगल उन लोगों के लिए मास्टर क्लास है, जो लम्बा करियर एन्जॉय करना चाहते हैं। शाहरुख खान इंडियन सिनेमा के वो गॉड हैं जो डिंपल से बढ़कर हैं। मैं किंग खान के स्ट्रगल और हार्ड वर्क को सलाम करती हूं।'

संबंधित खबरें

Jawan

संबंधित खबरें
End Of Feed