Queen 2 Making : जल्द बनेगी Queen 2 , विकास बहल कर रहे जबरदस्त कहानी की प्लानिंग

Queen 2 Making : क्वीन पार्ट 2 के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि यह फिल्म कंगना रनौत के बिना अधूरी है। जल्द ही डायरेक्टर विकास बहल एक नई कहानी के साथ फिल्म क्वीन 2 लेकर आ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

Queen 2 Making

Queen 2 Making

Queen 2 Making : कंगना रनौत( Kangana Ranaut) की हिट फिल्म क्वीन आज भी लोगों के दिल में जगह बनाए हुए है। इस फिल्म के लिए कंगना को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।। डायरेक्टर विकास बहल( Vikash Bahl) निर्माता फिल्म क्वीन हर किसी को बहुत पसंद आई थी। अब खबरें तेज हैं कि जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है। जल्द ही डायरेक्टर एक नई कहानी के साथ फिल्म क्वीन 2 लेकर आ रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विकास बहल इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी गणपत को लेकर चर्चा में बने हुए है। उनकी यह फिल्म दो दिन बाद रिलीज होने जा रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट पर बात कि 'क्वीन 2' के सवाल को पूछे जाने पर डायरेक्टर ने दिलचस्प जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि आप क्वीन 2 बनाने वाले हैं तब विकास बहल ने जवाब दिया कि अगर आपके पास कोई अच्छी कहानी है तो बता दीजिए मैं फिल्म बनाने को तैयार हूं। इससे साफ जाहिर होता है कि वह जल्द ही फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने के बारे में सोच रहे हैं।

फिल्म में होगी कंगना रनौत?

क्वीन पार्ट 2 के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि यह फिल्म कंगना रनौत के बिना अधूरी है। वह ही फिल्म का हिस्सा रहेगी। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हम जबरदस्त कहानी के साथ क्वीन 2 लेकर आएंगे। जिन्होंने फिल्म को प्यार दिया उनके लिए पार्ट 2 जरूर आएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited