कपूर परिवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर क्या बोलीं कंगना रनौत? कहा- 'बॉलीवुड वाले नासमझ हैं, इन्हें जरूरत है..'
Kangana Ranaut on Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अब कपूर परिवार के प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस का मानना है कि यह काफी अच्छा कदम है। बॉलीवुड वालों को एक सही दिशा की जरूरत है, जो पीएम के सुझावों से मिल सकती है।
Kangana Ranaut on Kapoor Family
Kangana Ranaut on Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में कपूर परिवार के प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पर रिएक्ट किया है। कुछ दिनों पहले कपूर परिवार ने मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई है। इसके लिए कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। कंगना ने इस पहल का स्वागत किया और इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। कंगना रनौत का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री के साथ पीएम मोदी के सुझाव काफी जरूरी हो सकते हैं। कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के पास जो सॉफ्ट पॉवर है, उसका सही तरह से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। इंडस्ट्री को सही दिशा की जरूरत है। यह भी पढ़ें- रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के रिश्तेदारों के घर शादी अटेंड करने पहुंचीं कृति सेनन, MS Dhoni और साक्षी भी रहे मौजूद
कंगना ने बॉलीवुड को क्यों कहा अनाथ?
एजेंडा आजतक में बात करते हुए कंगना से पीएम की कपूर परिवार से मुलाकात पर रिएक्ट किया है। इसको लेकर उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री को मार्गदर्शन की जरूरत है। यह सॉफ्ट पावर है और इसका कम उपयोग किया जाता है। आज चाहे पीएम मोदी हों या हमारे अन्य लीडर्स हों या सूचना प्रसारण मंत्रालय हो, मैं भी 20 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। मुझे लगता है कि यह इंडस्ट्री पूरी तरह से अनाथ हो गई है।' क्योंकि उनके पास मार्गदर्शन नहीं है। चाहे जिहादी एजेंडा हो या फिलिस्तीनी एजेंडा, इन पर कोई भी कब्जा कर सकता है। उनके पास कोई मार्गदर्शन नहीं है, वे नहीं जानते कि कहां जाना है।'
कंगना रनौत ने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म उद्योग में लोग अक्सर असुरक्षित होते हैं और आसानी से किसी की भी बातों में आ जाते हैं। उन्होंने कहा, 'पैसे कमाने के लिए यह लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। दाऊद उन्हें अपनी पार्टियों में ले जाता है, वे अक्सर हवाला और ड्रग्स का निशाना बनते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited