जान से मारने की धमकी मिलने पर Kangana Ranaut ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मुझे ये लोग डरा नहीं सकते हैं..'

Kangana Ranaut Reacts to Death Threats: कंगना रनौत की बात होती है तो विवाद अपने आप जुड़ जाता है। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज से पहले भी काफी मुश्किलें पैदा हो गई हैं। एक्ट्रेस को जान से मारने की भी धमकी मिल चुकी है। अब एक्ट्रेस ने भी इसपर रिएक्ट किया है।

Kangana Ranaut Reacts to Death Threats

Kangana Ranaut Reacts to Death Threats: कंगना रनौत, अनुपम खेर और महिमा चौधरी स्टारर इमरजेंसी की रिलीज डेट नजदीक आ रही है। फिल्म को 6 सितंबर के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना है। मूवी को लेकर अब एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जो धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म से पहले इसकी कुछ क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिनको देखने के बाद सिख समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है। उनका मानना है कि फिल्म के जरिए उनके समुदाय की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच कंगना को जान से मारने की धमकी भी मिली है। जो पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी एक्ट्रेस को ये धमकियां मिल चुकी है। अब कंगना ने लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर रिएक्ट किया है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।

जान से मारने की धमकी पर बोलीं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने हाल ही में आजतक से बातचीत में कहा, 'मुझे आप डरा नहीं सकते। ये लोग मेरे अंदर डर पैदा नहीं कर सकते। मैं इस देश की आवाज मरने नहीं दूंगी। मैं इस देश में संवैधानिक अधिकारों को खत्म नहीं होने दूंगी। मैं ही नहीं, हर एक कलाकार को बोलने की पूरी आजादी होनी चाहिए। कोई भी सच्चाई की आवाज को दबा नहीं सकता। ये लोग मुझे धमाका ले, ये लोग चाहे जो बोलें मुझे, चाहे कुछ भी कर ले।'

End Of Feed