Emergency की थिएट्रिकल रिलीज के फैसले पर पछता रही हैं कंगना रनौत, बोलीं- 'लगता है गलती हो गई...'

Kangana Ranaut on Emergency Theatrical Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) आखिरकार 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज को लेकर बात करते हुए अब कंगना रनौत ने एक बड़ा खुलासा किया है। जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।

Kangana Ranaut Emergency

Kangana Ranaut on Emergency Theatrical Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कंगना ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस समय वह अपनी इस अपकमिंग फिल्म का जोरो-शोरों से प्रमोशन कर रही हैं। हालांकि उनकी इस फिल्म को कई विवादों का सामना करना पड़ा है और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसमें कुछ बदलाव करने को कहा है। कंगना ने हाल ही में फिल्म को ओटीटी के बजाय सिनेमाघरों में रिलीज करने के फैसले के बारे में बात की है। अपनी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने ओटीटी को चुना होता तो फिल्म सीबीएफसी की जांच के दायरे में नहीं आती। यहां उनके इस बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Honey Singh-Badshah Controversy: 'उसने मुझे गाली दी और बीमारी का मजाक बनाया...' बादशाह को लेकर हनी सिंह का बड़ा खुलासा

कंगना रनौत ने इमरजेंसी की थिएट्रिकल रिलीज पर जताया अफसोस

कंगना की इमरजेंसी में कई कारणों से देरी हुई और उनमें से एक था सीबीएफसी सर्टिफिकेट। कंगना ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की और कहा, 'मुझे लगा कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना एक गलत फैसला था। मुझे लगा कि मुझे ओटीटी पर बेहतर डील मिल सकती थी। मुझे भी तब सेंसरशिप से नहीं गुजरना पड़ता और मेरी फिल्म में कट्स नहीं लगते। मुझे नहीं पता था कि वे (सीबीएफसी) क्या-क्या हटाएंगे और हमें रखने देंगे।'

कंगना ने चिंता व्यक्त करते हुए आगे कहा, 'मुझे लगा कि मैंने कई जगह गलत फैसले लिए, सबसे पहले इस फिल्म का निर्देशन करना। मैंने यह मान लिया कि भले ही हमारे यहां कांग्रेस की सरकार नहीं है...इमरजेंसी देखने पर आज की पीढ़ी यह सोचकर हैरान हो जाएगी कि वह ऐसी कैसे हो गईं। आखिरकार, वह तीन बार पीएम बनीं। मैंने चीजों को कम आंका और सोचा कि आपातकाल पर फिल्म बनाकर मैं बच जाऊंगी।'

End Of Feed