Kangana Ranaut ने CISF जवान को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ये सोची समझी साजिश....

अभिनेता से नेता बनी कंगना रनौत ने हिमाचल के मंडी से चुनाव जीता है। एक्ट्रेस हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी जहां उन्हें CISF कर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर कंगना ने अपना रिएक्शन दिया है।

Kangana ranaut

Kangana Ranaut (credit Pic: Instagram)

Kangana Ranuat Reaction on Slap Row Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में हिमालचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीता है। एक्ट्रेस को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी है। कंगना ने अपने चाहने वालों को बताया कि वो बिल्कुल ठीक है और सुरक्षित हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, महिला पुलिस कर्मी योजना के तहत मेरा एयरपोर्ट पर इंतजार कर रही थी और खालिस्तानियों की तरह पीछे से मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा। उसने उस दौरान कुछ नहीं कहा। जब मैंने उससे पूछा कि ऐसा क्यों किया तो वो दूर जाकर फोन पर बात करने लगी।

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut को चंड़ीगढ़ में CISF की महिला जवान ने जड़ा थप्पड़, एक्ट्रेस का बयान आया सामने, देखें वीडियो

कंगना ने कहा-सोची समझी साजिश

वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो लोगों का ध्यान अपने तरफ करने के लिए ऐसा कर रही है। कंगना के ट्वीट पर मेजर गौरव आर्य ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, कंगना पर हमला करने वाली CISF कॉस्टेबल कुलविंदर कौर को सजा जरूर मिलेगी। उनकी नौकरी भी जा सकती है। उन्होंने ये सब प्लान करके किया है। किसानों के आंदोलन को सपोर्ट करने का ये कौन सा तरीका है। कुलविंदर कौर ने हाल ही में राजनीति में एंट्री ली है। अगर बीयंत सिंह का बेटा जीत सकता है क्योंकि उसके पिता ने इंदिरा गांधी को मारा है और अमृतपाल इसलिए जीत सकता है क्योंकि वो भींडरनवाले की तरह दिखता है तो कुलविंदर कौर को भी सपोर्ट मिलेगा।

आरोपी CISF कर्मी ने कहा कि वो किसान आंदोलन का सपोर्ट करती हैं और कंगना एक बयान से बहुत ज्यादा नाराज है। इस घटना पर कंगना की बहन रंगोली का गुस्सा फूटा है। रंगोली ने कहा, खालिस्तानी बस यही औकात है तुम्हारी। तुम लोग उसे तोड़ नहीं पाओगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited