Kangana Ranaut: 600 रुपये की साड़ी में कंगना ने बिखेरा जलवा, बोलीं- ‘स्टाइल इंटरनेशनल ब्रांड का गुलाम नहीं’

kangana Ranaut airport looks: बॉलीवुड एक्टर्स का एयरपोर्ट लुक अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने 600 रुपये की साड़ी के साथ सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। कंगना ने यह साड़ी कोलकाता से खरीदी है।

Kangana Ranaut Airport Looks

कंगना रनौत

मुख्य बातें
  • कंगना रनौत का एयरपोर्ट लुक खूब वायरल हो रहा है।
  • इस लुक में वह 600 रुपये का साड़ी पहने नजर आ रही हैं।
  • कंगना ने यह साड़ी कोलकाता से ही खरीदी है।

Kangana Ranaut Airport Looks: बॉलीवुड में एयरपोर्ट लुक्स को काफी अहमियत दी जाती है। आए दिन जाह्ववी कपूर (Janhvi Kapoor) से लेकर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) तक के एयरपोर्ट लुक्स की चर्चा की जाती है। हालांकि बॉलीवुड के देसी एयरपोर्ट्स लुक्स की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब एक तस्वीर को शेयर कर सुर्खियां बटोर ली हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत साड़ी पहले एयरपोर्ट पर नजर आई हैं। कंगना रनौत का ऐसा एयरपोर्ट लुक देखने के बाद लोग उनके दीवाने हो रहे हैं।

सिंपल ब्लू साड़ी में रॉकिंग लुक्स

हाल ही में कंगना ने मुंबई पहुंचने के बाद ही एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। अपने एयरपोर्ट लुक के लिए, कंगना ने एक सिंपल और एलिगेंट पाउडर ब्लू रंग की साड़ी मे नजर आई। इस साड़ी को कंगना ने हाई नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था। जब पर जी ने उनकी तस्वीरें खींचने की कोशिश की, तो वह बिल्कुल स्टनिंग लग रही थीं। उनके फैशन सेंस की इस समय हर कोई तारीफ कर रहा है।

600 रुपये की साड़ी

इससे पहले आज, कंगना ने लुक के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया कि साड़ी की कीमत केवल 600 रुपये है। थलाइवी अभिनेत्री ने अपने फैंस को एक मैसेज भी दिया है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्थानीय प्रोडक्ट्स का यूज करना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का गुलाम नहीं स्टाइल

कंगना ने लिखा, ‘यह साड़ी मैंने कोलकाता से 600 रुपये में खरीदी... स्टाइल अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की गुलाम नहीं है। हमें राष्ट्रवादी बनना चाहिए, अपनी चीजों को प्रमोट करना चाहिए। हमारे हर एक स्टेप से इस देश को फायदा होना चाहिए। आप अगर स्थानीय चीजें खरीदेंगे तो इससे कई परिवारों का पेट भरता है... लोकल के लिए वोकल... जय हिंद।'

बता दें कि कंगना रनौत अपने कमेंट्स को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। बावजूद इसके वह अपनी बात रखने से जरा भी नहीं हिचकिचातीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited