Kangana Ranaut ने बर्थडे के दिन मांगी अपने दुश्मनों से माफी, रिलीज किया ये वीडियो
Kangana Ranaut sent apology to her enemies: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो रिलीज करके उन लोगों से माफी मांगी है, जिनको उनकी बातों से ठेस पहुंची है। कंगना ने कहा है वो सबकी भलाई के लिए बातें बोलती हैं लेकिन उनकी बातों से अगर किसी को दुख हुआ तो वो माफी मांगती हैं।
Kangana Ranaut ने बर्थडे के दिन मांगी अपने दुश्मनों से माफी, रिलीज किया ये वीडियो
Kangana Ranaut sent apology to her enemies: बॉलीवुड अदाकारा आज अपना 36वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्हें देश और दुनिया से बधाई भरे संदेश मिल रहे हैं। कंगना रनौत ने अपने सभी फैंस को बधाई भरे संदेशों के लिए धन्यवाद कहा है। अदाकारा ने एक वीडियो जारी करके फैंस का आभार जताया है कि वो उन्हें इतना प्यार देते हैं। अदाकारा कंगना रनौत वीडियो में बताती नजर आ रही हैं कि उन्होंने जन्मदिन के मौके पर भगवान की पूजा की है।संबंधित खबरें
अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अनुसार, 'आज अपने जन्मदिन के मौके पर अपने माता पिता का आभार व्यक्त करती हूं। मेरी कुल देवी जिन्होंने मुझे जन्मदिया। मैं अपने आध्यात्मिक गुरुओं स्वामी विवेकानंद जी और सदगुरू जी को धन्यवाद कहती हूं, जिनकी वजह से मुझे जिंदगी का उद्देश्य मिला। मैं अपने शत्रुओं का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे कभी आराम नहीं करने दिया। उनकी वजह से मैं हमेशा तत्पर रही और संघर्ष करती रही। मेरी विचारधारा बहुत ही सरल है। मैं जो भी बात कहती हूं, वो लोगों की भलाई के लिए कहती हूं। अगर मेरी बातों से किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी चाहती हूं।'संबंधित खबरें
बता दें कंगना रनौत बॉलीवुड के कई सितारों पर निशाना साध चुकी हैं। इस कारण कई बॉलीवुड सितारे उनसे नाराज भी रहते हैं। इंडस्ट्री के ज्यादातर नामी लोग उनसे दूर ही रहते हैं। कंगना की बेबाकी बहुत कम लोगों को पसंद आती है। यही कारण है कि उनके इंडस्ट्री में बहुत कम ही दोस्त हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited