'Emergency' की रिलीज से पहले कंगना रनौत ने बेचा दिया बांद्रा स्थित बंगला, इतने करोड़ में डील हुई फाइनल!
Kangana Ranaut's Bandra bungalow Sold: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने बंगले को लगभग 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस खबर की सुनकर कंगना के फैन्स भी हैरान रह गए हैं।
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut's Bandra bungalow Sold: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कई दिनों ने अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की रिलीज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है। फिल्म की रिलीज में लगातार हो रही देरी के अलावा कंगना रनौत को खबरें है कि उन्होंने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने बंगले को बेच दिया है। यह बंगला बांद्रा के पाली हिल एरिया में स्थित था। रिपोर्ट्स की मानें तो बंगले का सौदा भी हो गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत ने बांद्रा के पाली हिल में स्थित बंगले को लगभग 32 करोड़ रुपये में बेच दिया है। 5 सितंबर के दिन इस बंगले की डील फाइनल हो गई थी। साल 2017 कंगना रनौत ने यह प्रॉपर्टी लगभग 20 करोड़ रुपये में खरीदी थी। यह बंगला 3 हजार 75 स्क्वायर फीट में फैला हुआ था और इसमें 565 स्क्वायर फीट का पार्किंग स्पेस भी था।
बंगले के खरीददार श्वेता बथिजा तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थित कंपनी कमलिनी होल्डिंग्स में भागीदार है। जैपकी के अनुसार लेनदेन में 1.92 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और इसमें 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है। कंगना रनौत बंगले की बिक्री को लेकर अभी तक बयान जारी नहीं किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर दिन रिलीज होने वाली थी। मगर इस फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब सीबीएफसी की ओर फिल्म को रिलीज करने का सर्टिफिकेट नहीं मिला था। फिल्म पर आरोप लग रहे हैं कि इसमें सीख धर्म की भावनाओं को आहात किया गया है। इस फिल्म में सतीश कौशिक, महिमा चौधरी और अनुपम खेर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
नागा चैतन्य ने अपनी रानी शोभिता संग शेयर की खास तस्वीर, दूल्हे की तरह सज-धज कर मनाया पहला पोंगल
Daaku Maharaaj box office collection day 3: दुनिया भर में बजा नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर का डंका, कमाए इतने करोड़
सिकंदर ने रिलीज से पहले ही अल्फा-सितारे जमीन पर को चटाई धूल, बनी Most Anticipated Indian Film Of 2025
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले शो में फूट-फूटकर रोए कंटेस्टेंट्स, आखिर क्यों सताने लगी घरवालों की याद
'बेबी जॉन' के खराब प्रदर्शन पर जैकी श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी, निर्माताओं को लेकर दिया बड़ा बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited