Kangana Ranaut 2024 में चंडीगढ़ की सीट से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, लेंगी एक्ट्रेस किरण खेर की जगह!

Kangana Ranaut Break Silence On Contesting 2024 Loksabha Election: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि वह राजनीति में पैर पसारने की कोशिश कर रही हैं। वहीं उनकी एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया कि वह 2024 में चंडीगढ़ की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत!
Kangana Ranaut Break Silence On Contesting 2024 Loksabha Election: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने बेबाक अंदाज के कारण फिल्मीदुनिया में खूब जगह बनाई है। एक्ट्रेस की फिल्में भले ही लगातार फ्लॉप हो रही हैं, लेकिन इसके बाद भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। कंगना रनौत को लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में हाथ आजमाना चाहती हैं। वहीं अब उनसे जुड़ा एक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया कि कंगना रनौत चंडीगढ़ की सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: Salman Khan की झोली में गिरी सूरज बड़जात्या और कबीर खान की बिग बजट मूवी, 58th बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज
संबंधित खबरें
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से जुड़े वायरल पोस्टर में साफ बताया गया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ की सीट से किरण खेर की जगह कंगना रनौत को उतार सकती है। फोटो में एक्ट्रेस भी हाथ जोड़े नजर आईं। इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों के बीच खलबली मच गई। हालांकि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए फैंस की अटकलों पर विराम लगा दिया। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर साझा की गई स्टोरी में लिखा, "मेरे रिश्तेदार और दोस्त भी मुझे ये भेज रहे हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि ये हेडलाइन मेरी बात है। लेकिन ये हेडलाइन मेरे विचार नहीं बल्कि केवल अनुमान है।"
संबंधित खबरें
End Of Feed