Nawazuddin Siddiqui के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत, कहां मुझे बहुत खुशी हुई...

बीते दिनों अभिनेता नवाजुद्दिन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनपर गंभीर लगाए। आलिया का वीडियो वायरल होते ही, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, इसी हंगामें के चलते नवाज ने अपना पक्ष रखते हुए एक पोस्ट शेयर की है। इसी पोस्ट का हवाला देकर कंगना रनौत एक्टर का खुलकर समर्थन कर रही हैं।

Kangana ranaut supports nawazuddin siddiqui

Kangana ranaut supports nawazuddin siddiqui

Nawazuddin Siddiqui legal battle: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अक्सर इंडस्ट्री से जुड़े मामलों को लेकर तीखी बयान बाजी करती रहती हैं। हाल ही में कंगना ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीक़ी के बीच चल रही लड़ाई पर अपना पक्ष रखा। कंगना ने नवाज़ुद्दीन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट के सपोर्ट में अपना मत रखा।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीक़ी का केस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोर रहा है। आलिया ने नवाज़ पर उन्हें आधी रात को बच्चों समेत घर से बेघर करने का आरोप लगाया है। हालांकि इसपर नवाज़ुद्दीन के एक पोस्ट के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी।

क्या है मामला?गैंग्स ऑफ वासेपुर एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की पत्नी आलिया सिद्दीक़ी ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रोते बिलकते एक वीडियो शेयर किया था कि, कैसे नवाज ने उन्हें और उनके बच्चों को मुंबई वाले घर से बेघर कर दिया है। वीडियों के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। यूजर्स ने तुरंत ही नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के किरदार पर उंगलियां उठाना शुरु कर दिया था। हालांकि दोनों पक्षों की दलील सुने बगैर फैसला करना बेवकूफी है। हाल ही में नवाज़ुद्दीन ने मामले में अपना पक्ष रखते हुए तीन पन्नो को लिखित पोस्ट शेयर किया।

मुझे बहुत खुशी हुई: कंगना रनौतनवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की पोस्ट के समर्थन में कंगना ने अपने अकाउंट से भी एक स्टोरी शेयर की। जिसमें नवाज की पोस्ट के साथ कंगना ने लिखा था कि, ‘इस बयान की बहुत जरूरत थी, नवाज़ुद्दीन साहब... चुप रहने से शांति नहीं मिलती है। आपने ये स्टेटमेंट जारी किया, मुझे बहुत खुशी हुई’।

नवाज नहीं बुरे शख्स?नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट एक्टर ने साफ किया कि, कैसे उनकी पत्नी विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रही हैं। और पैसों के लिए उन्हें बुरा शख्स बना रही हैं। आलिया ने बच्चों का हवाला देकर सोशल मीडिया पर सांत्वना हासिल की है। जिसपर नवाज़ुद्दीन ने कहा कि, अपने बच्चों की उन्हें बहुत फिक्र है। और बीते 2 सालों में उन्होंने आलिया को हर महीने औसतन 10 लाख रुपये भेजे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited