राहुल गांधी के लिए 'इमरजेंसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगी कंगना रनौत, गांधी परिवार को सच से रूबरू करवाएगी बॉलीवुड की 'क्वीन'!

Kanagna Ranaut Host Emergency Screening for Gandhi Family: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को रिलीज डेट मिल गई है, फिल्म देश की एतिहासिक घटना से जुड़ी है जिसका संबंध गांधी परिवार से है। जब हमने कंगना से पूछा क्या है गांधी परिवार को यह फिल्म दिखाना चाहती है तब उन्होंने कहा

Kangana Ranaut Host Special Screening For Gandhi Family

Kanagna Ranaut Host Emergency Screening for Gandhi Family: अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी( Emergency) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दो दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे पसंद भी किया। पिछले साल से फिल्म की रिलीज डेट टल रही थी, आखिर में अब इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म देश की एतिहासिक घटना से जुड़ी है जिसका संबंध गांधी परिवार से है। जब हमने कंगना से पूछा क्या है गांधी परिवार को यह फिल्म दिखाना चाहती है तब उन्होंने कहा

कंगना रनौत( Kangana Ranaut) ने टाइम्स नाउ के साथ इंटरव्यू में बताया की वह चाहती है गांधी परिवार इमरजेंसी को जरूर देखें। एक्ट्रेस ने कहा की वह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग कराना चाहती है। यह उनके परिवार के बारे में हैं अगर वह इसे स्वीकार करेंगे तो फिल्म उन्हें खूब पसंद आएगी। अगर उन्हें जो कुछ हुआ है उसके लिए कुछ स्वीकार्यता और जवाबदेही है, तो वे इसे बहुत सराहेंगे।"

फिल्म के बारे में बात करें तो इमेरजेंसी को कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है और वह इसमें मुख्य भूमिका में है। फिल्म पिछले साल 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन पॉलिटिकल ड्रामा को यूए सर्टिफिकेट नहीं मिला जिस वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ गई, 2024 के अंत तक भी फिल्म को स्क्रीन पर जगह नहीं मिली थी। हालांकि अब 17 जनवरी 2025 को फिल्म रिलीज होने जा रही है। कंगना के साथ फिल्म में अनुपम खेर( Anupam Kher) , महिमा चौधरी( Mahima Choudhary) , मिलिंद सोमन ( Milind Soman) और श्रेयस तलपड़े( Shreyash Talpade) जैसे स्टार्स शामिल हैं।

End Of Feed