Kangana Ranaut ने फिर साधा करण जौहर पर निशाना, 'सेल्फी ने 10 लाख भी नहीं कमाए लेकिन...'

Kangana Ranaut claimed Selfiee has made Rs 10 lakh: सेल्फी फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म को कोई खास रिस्पांस नहीं मिला और रिलीज के पहले दिन ही इस पर फ्लॉप का टैग लग गया। अब सेल्फी के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म की तुलना कंगना की 'धाकड़' से की जा रही है।

kangana ranaut and karan johar

kangana ranaut target karan johar: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी रिलीज हो गई है। फिल्म की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। कहा जा रहा है कि सेल्फी ने पहले दिन करीब 2.25-3 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब कंगना रनौत ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है जहां उन्होंने दावा किया है कि सेल्फी ने पहले दिन सिर्फ 10 लाख रुपये कमाए हैं। कंगना रनौत ने इस बार करण पर निशाना साधा है। अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिए निर्माता करण की फिल्म 'सेल्फी' का पोस्टर शेयर किया और इसके फ्लॉप होने पर हमला बोला।

संबंधित खबरें

कंगना को अक्सर करण जौहर के साथ जुबानी जंग करते हुए देखा गया है। 'सेल्फी' के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म की तुलना कंगना की 'धाकड़' से की जा रही है, जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय की 'सेल्फी' को मेल वर्जन ऑफ 'धाकड़' कह रहे हैं। अब इस पर ही अभिनेत्री ने तंज कसा है। कंगना रनौत ने लिखा- 'करण जौहर की फिल्म ने 10 लाख रुपये भी नहीं कमाए, लेकिन मीडिया वाले न उनका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, न उनके प्रोडक्शन का नाम। जिस फिल्म से मेरा कोई लेना देना नहीं, उसके फ्लॉप होने का रीजन भी मुझे बताया जा रहा है। वाह भाई करण जौहर वाह।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed