Kangana Ranaut ने साधा Ranbir Kapoor की Animal पर निशाना, बोली 'जिन फिल्मों में महिलाओं को मारा...'
Kangana targets Animal: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कई दफा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के ऊपर निशाना साध चुकी हैं। एक बार फिर से कंगना रनौत ने रणबीर कपूर पर निशाना साधते हुए उनकी ब्लॉकबस्टर मूवी एनिमल (Animal) पर कटाक्ष किया है। कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में बिना रणबीर का नाम लिए एनिमल के कंटेंट पर सवाल खड़ा किया है।
Kangana targets Animal: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की हालिया रिलीज मूवी एनिमल को लेकर मचा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में पहले तो फिल्म रिव्यूअर्स के नाम ही जुड़े थे लेकिन अब जावेद अख्तर जैसे जाने-माने लेखकों के नाम भी जुड़ने लगे हैं।ये सभी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म एनिमल पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि वो कैसे महिलाओं को नीचा दिखाने वाली फिल्म बना सकते हैं। जावेद अख्तर के बाद अब अदाकारा कंगना रनौत का नाम भी इस विवाद के साथ जुड़ गया है। कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर या उनकी फिल्म का नाम नहीं लिया है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मेरी फिल्मों के खिलाफ कराई जाने वाली पेड निगेटिविटी ने मेरा दिल जीत लिया है। मैं अब तक इस चीज के खिलाफ लड़ाई लड़ती रही हूं लेकिन अब तो दर्शक ऐसी फिल्मों को चला रहे हैं जिनमें महिलाओं को मारा जाता है, उन्हें सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह पेश किया जाता है और उनसे जूते चाटने को कहा जाता है। ऐसी फिल्मों का चलना उन लोगों के बुरी बात है, जो दिल से महिलाओं के लिए फिल्में बनाते रहे हैं।'
बता दें कि कंगना रनौत वो पहली सेलेब नहीं हैं, जिन्होंने फिल्म एनिमल (Animal) पर सवाल खड़े किए हैं। उनके अलावा भी कई सितारे एनिमल के कंटेंट पर सवाल खड़े कर चुके हैं। हाल में रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल की सक्सेस पार्टी में हिस्सा लिया था, जिसके दौरान उन्होंने इस मसले पर अपनी बात रखी और कहा कि दर्शकों ने उनकी फिल्म को प्यार दिया है, जो उनका जवाब है। वैसे आपका इस पूरे विषय पर क्या सोचना है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited