Queen 2: कंगना रनौत ने विकास बहल संग मिलाया हाथ, फिर जबरदस्त कहानी लाएगी हिट जोड़ी

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के करियर में क्वील एक पाथब्रेकिंग मूवी रही थी। इस फिल्म के बाद से ही उन्हें बॉलीवुड की क्वीन कहा जाने लगा था। फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल (Vikas Behl) ने किया था। ताजा खबरों के अनुसार विकास बहल और कंगना रनौत ने एक बार फिर से हाथ मिलाया और दोनों जल्द ही क्वीन 2 (Queen 2) लेकर दर्शकों के सामने होंगे।

Queen 2

Kangana Ranaut in Queen 2: बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की पिछली कुछ फिल्में सिनेमाघरों में पानी मांगती हुई नजर आई हैं। कंगना रनौत की मणिकर्णिका को छोड़ दिया जाए तो उनकी किसी भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल करके नहीं दिखाया है। यहां तक कि धाकड़ जैसी बिग बजट मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग गई। लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के दौर में कंगना रनौत ने अपने करियर की सबसे सफल फिल्म क्वीन का सीक्वल बनाने का फैसला लिया है, जिसके लिए उन्होंने विकास बहल के साथ फिर से हाथ मिलाने का फैसला लिया है। विकास बहल ने ही क्वीन से कंगना रनौत को बॉलीवुड की क्वीन बनाया था, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कंगना रनौत को क्वीन 2 से भी काफी सारी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि ये मूवी उनका जबरदस्त कमबैक कराएगी।

डायरेक्टर विकास बहल (Vikas Behl) ने पिंकविला से बात करते हुए क्वीन 2 (Queen 2) पर पक्की मुहर लगा दी है। विकास बहल ने पोर्टल से कहा है, 'हम लोग क्वीन 2 पर काफी समय से काम कर रहे हैं। जब इसकी स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी तब हम इसकी घोषणा करेंगे।' विकास बहल ने फिल्म की ज्यादा डिटेल्स देने से इंकार कर दिया है लेकिन इतना जरूर कहा है कि दर्शकों को ये मूवी जल्द ही देखने के लिए मिलेगी।

विकास बहल इन दिनों दिल का दरवाजा जैसी कॉमेडी मूवी बना रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। विकास ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है, 'सिद्धांत और वामिका अच्छे एक्टर्स हैं। इन्हें जया जी का भी भरपूर साथ मिल रहा है। हम जया जी से कुछ ऐसा करवा रहे हैं, जो उन्होंने सालों से नहीं किया है। हमें फिल्म बनाने में काफी मजा आ रहा है। यह फिल्म लगभग 80 प्रतिशत तैयार है।'

End Of Feed