शाहरुख-सलमान और आमिर को एक-साथ कास्ट करना चाहती हैं कंगना रानौत, फिल्म का करना चाहती हैं निर्देशन

Kangana Ranaut Want to Direct All Three Khans: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के एक साथ अपनी फिल्म में डायरेक्ट करना चाहती हैं।

Kangana Ranaut-Aamir Khan-Salman Khan-Shah Rukh Khan

Kangana Ranaut-Aamir Khan-Salman Khan-Shah Rukh Khan

Kangana Ranaut Want to Direct All Three Khans: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बनी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) का ट्रेलर 14 अगस्त के दिन जारी कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है। 'इमरजेंसी' के ट्रेलर लॉन्च पर कंगना रानौत ने कई बड़े खुलासे किए। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि इंडस्ट्री में वो किसके साथ करना पसंद करेंगी तो एक्ट्रेस ने सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) का नाम लिया।
मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री तीन सुपरस्टार्स सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान को एक फिल्म कास्ट करना चाहती हैं। इन तीनों एक्टर्स के संग फिल्म करने के साथ-साथ कंगना रनौत इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी करना चाहती हैं। कंगना रनौत यह भी मानती हैं कि सलमान, शाहरुख और आमिर बेहद टैलेंटेड हैं और इन तीनों का इंडस्ट्री में बहुत कॉन्ट्रिब्यूशन है। अब कंगना रनौत के फैन्स यह जानने के लिए बेताब है कि कब वो तीनों खान्स के साथ फिल्म करेंगी।
कंगना रनौत ने ट्रेलर लॉन्च पर यह भी साझा किया कि उन्हें दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ काम ना करने का पछतावा है। कंगना रनौत ने कहा, 'मुझे इस बात का हमेशा पछतावा रहेगा कि मैं इरफान खान साब को डायरेक्ट नहीं कर पाई। वो मेरे पसंदीदा खान्स में से एक थे और मैं उन्हें हमेशा याद करूंगी।'
बताते चलें कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' 1975 के भारत पर आधारित है। इस फिल्म में एक्ट्रेस को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में देखा जाएगा। यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited