कंगना रनौत को चंड़ीगढ़ में CISF की महिला जवान ने जड़ा थप्पड़, एक्ट्रेस का बयान आया सामने, देखिए वीडियो
kangana ranaut: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा है। जानकारी के अनुसार कंगना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से कुलविंदर कौर नाराज थी। एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए सख्त एक्शन लेने की मांग की हैं। आइए जानते हैं विस्तार से मामला क्या है।
kangana ranaut
kangana ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। जिस कारण वह अक्सर किसी ना किसी विवाद में फंस जाती हैं। बता दें एक्ट्रेस हर मद्दों पर अपनी खुलकर बात रखती हैं। हाल ही में कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड ने थप्पड़ मारा है। जानकारी के अनुसार कंगना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से कुलविंदर कौर नाराज थी। इसीलिए उसने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा दिया। एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए सख्त एक्शन लेने की मांग की हैं।
सीआईएसएफ गार्ड को जल्द से जल्द हटाने की मांग
आपको बता दें कि मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद आज एक्ट्रेस कंगना रनौत दिल्ली गई थी, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की। इस दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट से थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मारा है, उन्होंने मांग की है कि सीआईएसएफ गार्ड को जल्द से जल्द हटाया जाए। साथ ही उनके खिलाफ जल्दी ही कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें सीआईएसएफ गार्ड कंगना रनौत के किसान आंदोलन के खिलाफ बात करने को लेकर नाराज थी। मामले के बाद एक्ट्रेस ने दिल्ली सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और दूसरे सीनीयर अफसरों से मुलाकात की और जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की है।
हिरासत में कुलविंदर
रिपोर्ट के अनुसार कांस्टेबल कुलविंदर को हिरासत में लिया गया है। साथ ही कांस्टेबल कुलविंदर को पूछताछ के लिए सीआईएसएफ कमांडेंट दफ्तर ले जाया गया है। कंगना ने मंडी से 74,755 वोटों से जीतकर अपनी राजनीतिक पारी की दमदार शुरुआत की है। मंडी सीट पर कंगना के सामने छह बार के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा मंडी सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से थे जो बुरी तरह से हार गए। चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत ने मंडी की जनता का बहुत ज्यादा आभार भी जताया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited