इस देश में बैन हुई कंगना रनौत की 'Emergency', रिलीज से पहले ही मेकर्स को लगा बड़ा झटका
Kangana Ranaut Emergency Banned in THIS Country: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) 17 जनवरी के दिन रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही 'इमरजेंसी' के मेकर्स को एक बड़ा झटका लग गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है।
Kangana Ranaut's Emergency
Kangana Ranaut Emergency Banned in THIS Country: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' लंबे समय से अटकी हुई थी। निर्माताओं ने अब इस मूवी को 17 जनवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में पेश करने का फैसला किया है। इस फिल्म में कंगना रनौत को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। एक तरफ जहां फैन्स कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेकर्स के लिए एक बेहद हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' (Emergency) बांग्लादेश में बैन कर दी गई है।
बांग्लादेश में बैन हुई 'इमरजेंसी'
न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया था। यह फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों के बाद लिया गया है। दोनों देशों के बीच चल रही हलचल के बाद 'इमरजेंसी' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाया गया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'इमरजेंसी' के बांग्लादेश में बैन होने से निर्माताओं को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
इस फिल्म को बांग्लादेश में बैन करने का एक बड़ा कारण शेख मुजीबिर रहमान की हत्या है, जिन्हें बांग्लादेश का जनक माना जाता है। उन्होंने बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग करने में अहम भूमिका निभाई थी। 'इमरजेंसी' को बांग्लादेश में बैन करने की एक बड़ी वजह यह भी है। इस मूवी का निर्देशन कंगना रनौत ने ही किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: फिनाले की रेस से बाहर हुई ये हसीना तो खुशी से झूम उठे दर्शक, बोले- चलो अच्छा ही हुआ...
Jaideep Ahlawat Father Dies: ‘पाताल लोक’ एक्टर जयदीप अहलावत के घर पसरा मातम, पिता का हुआ निधन
Prince Narula-Yuvika Chaudhary ने बेटी की खातिर खाक की मन की कड़वाहट, नन्ही सी जान संग मनाई पहली लोहड़ी
Bigg Boss 18: फिनाले से चार दिन पहले इस हसीना का कटा पत्ता, लाख कोशिशों के बाद भी चूर हुआ विजेता बनने का सपना
Game Changer box office Day 5: 100 करोड़ के क्लब में राम चरण स्टारर ने ली एंट्री, निर्माताओं को भी मिला सुकून
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited