इस देश में बैन हुई कंगना रनौत की 'Emergency', रिलीज से पहले ही मेकर्स को लगा बड़ा झटका

Kangana Ranaut Emergency Banned in THIS Country: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) 17 जनवरी के दिन रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही 'इमरजेंसी' के मेकर्स को एक बड़ा झटका लग गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है।

Kangana Ranaut's Emergency

Kangana Ranaut Emergency Banned in THIS Country: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' लंबे समय से अटकी हुई थी। निर्माताओं ने अब इस मूवी को 17 जनवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में पेश करने का फैसला किया है। इस फिल्म में कंगना रनौत को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। एक तरफ जहां फैन्स कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मेकर्स के लिए एक बेहद हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' (Emergency) बांग्लादेश में बैन कर दी गई है।

बांग्लादेश में बैन हुई 'इमरजेंसी'

न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया था। यह फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों के बाद लिया गया है। दोनों देशों के बीच चल रही हलचल के बाद 'इमरजेंसी' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाया गया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'इमरजेंसी' के बांग्लादेश में बैन होने से निर्माताओं को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

इस फिल्म को बांग्लादेश में बैन करने का एक बड़ा कारण शेख मुजीबिर रहमान की हत्या है, जिन्हें बांग्लादेश का जनक माना जाता है। उन्होंने बांग्लादेश को पाकिस्तान से अलग करने में अहम भूमिका निभाई थी। 'इमरजेंसी' को बांग्लादेश में बैन करने की एक बड़ी वजह यह भी है। इस मूवी का निर्देशन कंगना रनौत ने ही किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

End Of Feed