Karan Johar ने रोया ट्रोलिंग का रोना तो Kangana Ranaut ने लगा दी क्लास, कहा- 'अभी तो बस शुरुआत है..'

Kangana Ranaut on Karan Johar: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर करण जौहर (Karan Johar) पर हमला बोल दिया है, बीते दिन करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए अपने ट्रोलर्स को करार जवाब दिया था। अब करण की स्टोरी पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है।

Kangana Ranaut on Karan Johar

मुख्य बातें
  • करण जौहर के खिलाफ ट्रोलिंग पर बोलीं कंगना रनौत।
  • कंगना ने करण जौहर की इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्ट किया है।
  • करण जौहर ने बीते दिन अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।

Kangana Ranaut on Karan Johar: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाथ धो कर फिल्ममेकर करण जौहर के पीछे पड़ गई हैं। कंगना ने एक बार फिर करण जौहर (Karan Johar) पर जवाबी हमला बोल दिया है, बीते दिन करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए अपने ट्रोलर्स को करार जवाब दिया था। अब करण की स्टोरी पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है। कंगना रनौत ने करण की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है। दरअसल करण जौहर के खिलाफ यह पूरा विवाद एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ है। करण जौहर और अनुष्का शर्मा का यह पुराना वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें करण जौहर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अनुष्का के करियर को बर्बाद करने की पूरा प्लानिंग कर ली थी। करण जौहर ने एक्ट्रेस को 'रब ने बना दी जोड़ी' में साइन न करने की बात कही थी।

इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस के साथ ही कई सेलेब्स का गुस्सा भी करण जौहर पर फूट गया है। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्रि से लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी करण पर हमला बोल दिया है। खुद करण जौहर ने ट्रोलिंग से परेशान आकर बीते दिन इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।

'अभी तो तुम्हारी हिंदी ही सुधारी है'

End Of Feed