Pathaan की करोड़ों की कमाई पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर्स पर साधा तंज

Kangana Ranaut Slams Pathaan: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर वापसी करते ही शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने फिल्म के करोड़ों के कलेक्शन पर सवाल उठाते हुए मेकर्स पर निशाना साधा है। ट्विटर पर कंगना का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

shahrukh khan and kangana

shahrukh khan and kangana (credit pic: social media)

Kangana Ranaut Slams Pathaan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सभी सिनेमाघरों में फिल्म की बुकिंग हाउसफुल चल रही हैं। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पठान पर कमेंट किया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना की हाल ही में ट्विटर पर वापसी हुई है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म पठान को लेकर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा कि फिल्म उद्योग भद्दा और कच्चा है कि जब भी वो किसी प्रोजेक्ट और कला की सफलता को दिखाने के लिए पैसों की चमक-धमक को दिखाता है। उन्हें लगता है कि कमाई के अलावा कलाकार के पास कोई और काम नहीं है। ऐसे कारनामे गिरी हुई सोच और उनकी घिसा -पिटी तरीकों को सबके सामने लाते हैं।

उन्होंने आगे कहा- कभी कला के मंदिर होते थे थिएटर्स और अब ये सिनेमाघरों तक पहुंच गई है। इस इंडस्ट्री को अरबों के फायदे के लिए बनाया गया है। कलाकारों को बेशर्मी से नहीं बल्कि समझदारी से अपने कला का प्रदर्शन करना चाहिए। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन यूजर्स का दावा है कि कंगना ने ये पोस्ट शाहरुख खान की फिल्म के लिए लिखा है। कई यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस को पठान के सक्सेस से जलन हो रही हैं।

कंगना ने शाहरुख खान की फिल्म पर जताई नाराजगी

कंगना अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कहा था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने उम्र भर की कमाई लगा दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited