सूर्या की मूवी 'कर्ण' पर भी लटकी पैसों की तलवार, 'कंगुवा' के फ्लॉप होते ही मेकर्स ने कम किया बजट
कंगुवा एक्टर सूर्या की अपकमिंग मूवी कर्ण ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है। फिल्म कर्ण के निर्माताओं ने डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा को हिदायत देते हुए कहा है कि वो अपनी फिल्म के बजट में थोड़ी कटौती करें नहीं तो वो इसका निर्माण नहीं कर पाएंगे। बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को ध्यान में रखते हुए कर्ण के मेकर्स ने ये फैसला लिया है।
Suriya as Karna in Rakesh Om Prakash Mehra Movie
बाहुबली फिल्म सीरीज के बाद से ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री मेगा बजट फिल्मों का निर्माण कर रही है। इनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही हैं लेकिन फिर भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री नए प्रोजेक्ट के ऐलान का सिलसिला रोक नहीं रही है। इसके दूसरी तरफ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता सोच-सोचकर कदम रख रहे हैं। विक्की कौशल और आदित्य धर की 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' और शाहिद कपूर की 'अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज' जैसी मेगा बजट फिल्मों को ठंडे बस्ते में डालने के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक और हाई बजट मूवी बंद होने की कगार पर पहुंच गई है।
पीपिंगमून की ताजा रिपोर्ट की मानें तो एक्सेल एंटरटेनमेंट ने डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा की अपकमिंग मूवी 'कर्ण' के बजट में कटौती करने का फैसला लिया है, जिसके बारे में डायरेक्टर को बता दिया गया है। मेकर्स ने राकेश से कहा है कि अगर वो फिल्म का बजट कम नहीं कर पाते हैं तो वो ये फिल्म प्रोड्यूस नहीं करेंगे। मेकर्स को 'कर्ण' प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खींचते हुए देखने के बाद राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने इस फिल्म पर काम करना थोड़े समय के लिए बंद कर दिया है। राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने इस प्रोजेक्ट के लिए सालों तक रिसर्च की है, जिस कारण वो इसे अपने अंदाज में बनाना चाहते हैं, जिसके लिए मोटी रकम की जरूरत है।
सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा एक्सेल एंटरटेनमेंट की हिदायत सुनने के बाद नए निर्माताओं की तलाश में जुट गए हैं लेकिन उनके सामने एक बड़ी परेशान आकर खड़ी हो गई है। असल में सूर्या की हालिया रिलीज फिल्म 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है, जिसके चलते दूसरे निर्माता भी कर्ण जैसे प्रोजेक्ट पर मोटी रकम लगाने से डर रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा कैसे 'कर्ण' को फ्लोर पर लाते हैं और उसे वैसे बना पाते हैं, जैसे वो बनाना चाहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited