Kannappa:अक्षय कुमार ने अनाउंस की रिलीज डेट, शेयर किया भगवान शिव को समर्पित पोस्टर

Kannappa movie poster: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी नई फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अक्षय कुमार स्टारर कन्नप्पा 25 अप्रैल 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म भगवान शिव केे परम भक्त कन्नप्पा पर आधारित है, जिसका रोल अक्षय कुमार निभाते दिखाई देंगे।

Akshay Kumar as Kannappa

Akshay Kumar as Kannappa

Kannappa release date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी नई फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) का नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म कन्नप्पा का पोस्टर रिलीज करते हुए अक्षय कुमार ने बताया है कि ये मूवी सिनेमाघरों में 25 अप्रैल 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म कन्नप्पा (Kannappa Movie Poster) में अक्षय कुमार भगवान शिव का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त की कहानी, जो अब तक नहीं सुनाई गई है, उसे हम लेकर आ रहे हैं।'

फिल्म कन्नप्पा की सबसे खास बात यह है कि इसमें कई बड़े अभिनेता स्पेशल कैमियो करते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) और मोहनलाल (Mohanlal) भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। जहां प्रभास नंदी का किरदार प्ले करेंगे, वहीं मोहनलाल के किरदार से अभी पर्दा नहीं हटाया गया है। फिल्म कन्नप्पा में अदाकारा काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) भी दिखाई देंगे। सुनने में आ रहा है कि मेकर्स ने उन्हें देवी पार्वती के रोल के लिए फाइनल किया है।

भगवान शिव के साथ कन्नप्पा के रिश्ते को पेश करेगी अक्षय कुमार की मूवी

फिल्म कन्नप्पा में मेकर्स भगवान शिव के साथ उनके परम भक्त कन्नप्पा का रिश्ता पेश करेंगे, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। फिल्म कन्नप्पा को मेकर्स बहुत बड़े स्तर पर शूट करेंगे, जिसकी तैयारियां लगातार जारी हैं। कन्नप्पा से पहले अक्षय कुमार एक बार पहले भी भगवान शिव का किरदार प्ले कर चुके हैं। ओएमजी 2 में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आए थे, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने अहम किरदार प्ले किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited