Kantara Movie: जानिए कौन हैं कांतारा के एक्टर और डायरेक्टर Rishab Shetty, फिल्म बनाने में ये थी सबसे बड़ी मुश्किल

Kantara Actor Rishab Shetty: साउथ फिल्म कांतारा तेजी से 200 करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के सितारे भी फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। जानिए ऋषभ शेट्टी के बारे में दिलचस्प बातें।

Kantara Movie

मुख्य बातें
  • कांतारा फिल्म 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली हैं।
  • फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी हैं।
  • ऋषभ ने बताया फिल्म बनाते वक्त उन्हें क्या दिक्कतें हुई थी।

Kantara Actor Rishab Shetty Facts: सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ रुपए के कलेक्शन से कुछ ही दूर है। वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हिंदी वर्जन ने तीन दिन में 7.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। पहले दिन के मुकाबले तीसरे दिन फिल्म की कमाई में तीन गुना उछाल आया है। कांतारा को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। साथ ही ऋषभ इस फिल्म के लीड एक्टर भी हैं।

संबंधित खबरें

ऋषभ शेट्टी का असली नाम प्रशांत शेट्टी है। उन्होंने गवर्मेंट फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट बेंगलुरु से पढ़ाई की है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म नाम अरियाली ओनडीना से की थी। इसके बाद वह तुगलक, लुसिया, उदिवारु कंदाते जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2018 में आई फिल्म बेल बॉटम ऋषभ की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी। वहीं, साल 2016 में उन्होंने फिल्म रिकी के जरिए बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वह किरिक पार्टी, कथा संगमा जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed