Kantara Hindi Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा' ने रचा इतिहास, हिंदी बेल्ट पर कमाए इतने करोड़
Kantara Hindi Box Office Collection: कन्नड़ एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट पर अब तक 75 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिए है। कई लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर तक दिया है। फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
Kantara
Kantara Hindi Box Office Collection: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा' (Kantara) 30 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कमाई साउथ के अलावा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर हर गुजरते दिन के साथ रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म को हिंदी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज 1 महीना से ज्यादा समय हो गया है। बीते रविवार के दिन भी फिल्म ने धांसू कमाई की है। अब तक हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 'कंतारा' 75 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार चुकी है।संबंधित खबरें
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' पांचवे हफ्ते के अंदर एंट्री ले चुकी है। इस फिल्म ने शुक्रवार के दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने शनिवार के दिन 2.30 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं अब रविवार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने 2.70 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। जहां एक तरफ बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। वहीं साउथ की फिल्मों का हिंदी बॉक्स ऑफिस दबदबा देखने को मिला है।संबंधित खबरें
साउथ सेलेब्स के साथ बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने भी ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा' देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की थी। फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिला है। कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि फिल्म को मेकर्स ने ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि ताजा अपडेट यह है कि निर्माताओं ने फिल्म की कमाई देखने के बाद इसकी ऑनलाइन रिलीज को टाल दिया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited