कपिल शर्मा ने शुरू की 'किस-किस को प्यार करूं' पार्ट 2 की शूटिंग, फुकरे का ये एक्टर भी करेगा जॉइन

Kis Kis ko Pyaar Karoon Part 2 Shooting Start: हिट कॉमेडी किस किस को प्यार करूं के सीक्वल की शूटिंग ऑफ़िशियल तौर पर मुंबई में शुरू हो गई है। कपिल शर्मा स्टार इस फिल्म में फैंस को कॉमेडी का डबल डोज मिलने वाला है।

Kis Kis ko Pyaar Karoon Part 2 Shooting Start

Kis Kis ko Pyaar Karoon Part 2 Shooting Start: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा( Kapil Sharma) जिन्होंने फिल्म किस किस को प्यार करूं( Kis Kis ko Pyaar Karoon 2) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि कपिल शर्मा इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। वहीं अब शूटिंग से जुड़ी अपडेट सामने आई है, बताया जा रहा है कि मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। आइए आपको बताते हैं किस-किसको प्यार करूं पार्ट 2 से जुड़ी सभी डिटेल्स।

हिट कॉमेडी किस किस को प्यार करूं के सीक्वल की शूटिंग ऑफ़िशियल तौर पर मुंबई में शुरू हो गई है। कपिल शर्मा( Kapil Sharma) स्टार इस फिल्म में फैंस को कॉमेडी का डबल डोज मिलने वाला है। अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया जा रहा है। फैंस कपिल शर्मा के कॉमेडी डोज को इस फिल्म के दूसरे पार्ट में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कपिल शर्मा के साथ आएगा ये एक्टर

End Of Feed