केआरके ने खोली मिका सिंह की पोल-पट्टी, कपिल शर्मा को थप्पड़ मारने वाले बयान पर कहा- 'मिका गधा है'

KRK Clear Kapil Sharma Controversy: इस पूरी वीडियो में केआरके ने बताया कि वह कैसे मिका सिंह से मिले थे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मिका सिंह गधा वह अनपढ़ है और बदतमीज है। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने सच्चाई बताई है कि उस रात क्या हुआ था ।

KRK Clear Kapil Sharma Controversy

KRK Clear Kapil Sharma Controversy: हाल ही में सिंगर मिका सिंह( Mika Singh) ने एक इंटरव्यू के दौरान केआरके( KRK) , कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) और खुद के बीच हुई लड़ाई वाला किस्सा साझा किया था। मिका ने बताया था कि कैसे कपिल शर्मा ने शराब के नशे में केआरके से लड़ाई की थी। जैसे ही ये इंटरव्यू सामने आया केआरके ने इसे झूठ बताया। अब अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने सच्चाई बताई है कि उस रात क्या हुआ था जब कपिल और मिका को गार्ड ने थप्पड़ मारा था।

केआरके ने बताया लड़ाई का सच

केआरके ने यूट्यूब ब्लॉग के जरिए बताया कि उस रात मिका सिंह( Mika Singh) और कपिल शर्मा( Kapil Sharma) नशे में थे और जाने से मना कर रहे थे, इसलिए मेरे सुरक्षा गार्डों को उन्हें थप्पड़ मारना पड़ा। वह बार-बार अंदर घुस रहे थे और किसी की बात नहीं सुन रहे थे जिस वजह से यह झड़प हुई थी। उन्हें बाहर निकाल दिया गया और उस रात कपिल ने कुछ ट्वीट किया। जब मैंने सुबह उन्हें देखा, तो मैंने उन ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी।

End Of Feed